शिमला: राजधानी के लक्कड़ बाजार में मंगलवार को अचानक सूखा पेड़ सड़क पर गिरने का मामला सामने आया है. उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
पेड़ गिरने के बाद सड़क पर लोगों समेत वाहनों की आवाजाही बंद रही. घटना के बाद नगर निगम को इस संबंध में अवगत कराया गया, जिससे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल किया गया.
स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि काफी समय से पेड़ गिरने की कगार पर था, जिससे पेड़ को काटने के लिए कई बार पार्षद और महापौर को पत्र दिया गया, लेकिन नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस लापरवाही से बड़ा हादसा होते हुए टल गया है.
बता दें कि राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा करीब 140 खतरनाक पेड़ों को चिन्हित किया गया है और इन पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है, लेकिन बारिश की वजह से सरकार से अनुमति नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: आज ही शहीद हुआ था करगिल का 'शेरशाह', जिसने जंग के मैदान में कहा था 'ये दिल मांगे मोर'