ETV Bharat / city

शिमला के लक्कड़ बाजार में गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा - शिमला नगर निगम

राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में मंगलवार सुबह एक सूखा पेड़ सड़क पर जा गिरा. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही की पेड़ किसी गाड़ी पर नहीं गिरा.

tree fall on road in shimla
सड़क पर गिरा पेड़
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:10 PM IST

शिमला: राजधानी के लक्कड़ बाजार में मंगलवार को अचानक सूखा पेड़ सड़क पर गिरने का मामला सामने आया है. उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पेड़ गिरने के बाद सड़क पर लोगों समेत वाहनों की आवाजाही बंद रही. घटना के बाद नगर निगम को इस संबंध में अवगत कराया गया, जिससे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल किया गया.

वीडियो

स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि काफी समय से पेड़ गिरने की कगार पर था, जिससे पेड़ को काटने के लिए कई बार पार्षद और महापौर को पत्र दिया गया, लेकिन नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस लापरवाही से बड़ा हादसा होते हुए टल गया है.

बता दें कि राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा करीब 140 खतरनाक पेड़ों को चिन्हित किया गया है और इन पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है, लेकिन बारिश की वजह से सरकार से अनुमति नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: आज ही शहीद हुआ था करगिल का 'शेरशाह', जिसने जंग के मैदान में कहा था 'ये दिल मांगे मोर'

शिमला: राजधानी के लक्कड़ बाजार में मंगलवार को अचानक सूखा पेड़ सड़क पर गिरने का मामला सामने आया है. उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पेड़ गिरने के बाद सड़क पर लोगों समेत वाहनों की आवाजाही बंद रही. घटना के बाद नगर निगम को इस संबंध में अवगत कराया गया, जिससे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल किया गया.

वीडियो

स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि काफी समय से पेड़ गिरने की कगार पर था, जिससे पेड़ को काटने के लिए कई बार पार्षद और महापौर को पत्र दिया गया, लेकिन नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस लापरवाही से बड़ा हादसा होते हुए टल गया है.

बता दें कि राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा करीब 140 खतरनाक पेड़ों को चिन्हित किया गया है और इन पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है, लेकिन बारिश की वजह से सरकार से अनुमति नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: आज ही शहीद हुआ था करगिल का 'शेरशाह', जिसने जंग के मैदान में कहा था 'ये दिल मांगे मोर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.