शिमलाः कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश की आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थीं. ऐसे समय में हिमाचल में एचआरटीसी को भी तकरीबन 82 फीसदी नुकसान झेलना पड़ा है. ये बात हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में 5 महीने तक निगम को 278 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा.
परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन घाटे पर भी बसें चला रहा है. प्रदेश में करीब 1700 रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा बाहरी राज्यों के लिए भी आने वाले दिनों में सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी बस सेवाएं बहाल करने की अनुमति मिल गई है. इन राज्यों ने बस सेवाएं शुरू करने के लिए हामी भर दी गई है. अब अगली कैबिनेट बैठक में बाहरी राज्यों के लिए बस सेवाएं शुरू करने पर चर्चा की जाएगी और रूपरेखा तैयार की जाएगी.
हिमाचल-दिल्ली बस सेवा पर असमंजस बरकरार
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने पर फिलहाल असमंजस की स्थिति है इसमें समय लग सकता है, लेकिन जहां तक पड़ोसी राज्यों की बात है तो आने वाले 10 से 15 दिनों में अंतर राज्य बस सेवा शुरू हो सकती है.
विक्रम सिंह ने कहा कि विभाग कोशिश कर रहा है कि अन्य विभाग पुलिस, स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मिलकर काम किया जाए ताकि लोगों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें और उनकी यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि किस प्रकार से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाया जाए इसको लेकर भी बीओडी की बैठक में चर्चा की गई हैं.
सड़क सुरक्षा के लिए विभाग कर रहा जागरूक
विक्रम सिंह ने कहा कि लगभग 95 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलती के कारण होती हैं. इनमें से 62.86 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवरस्पीड के कारण हुई हैं. इन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करके कम किया जा सकता है. इसके लिए विभाग की तरफ से विशेष अभियान भी चलाया गया है.
विक्रम सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग लोगों को बेहतर व पारदर्शी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि चंपा और देहरा में भी विभाग की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने किया जनता से सीधा संवाद, मौके पर ही किया समस्याओं का निपटारा
ये भी पढ़ें- मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, IGMC में हुई जांच