ETV Bharat / city

Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी - हिमाचल में नए साल पर पाबंदियां

नए साल का जश्न मनाने (Himachal New Year Celebration) के लिए लाखों की संख्या में सैलानी हिमाचल की खूबसूरत वादियों का रुख कर रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नए साल के जश्न पर भी कुछ पाबंदियां (New Year Celebration Rules) लग सकती है. प्रदेश सरकार कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के मूड में है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बात को लेकर सरकार को नियमों (Himachal Tourists Guidelines) को सख्ती से लागू करवाने की सलाह दी गई है. ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या पर अधिक भीड़ के एकत्र होने और देर रात तक जश्न पर भी पाबंदी लग सकती है.

Himachal New Year Celebration
फोटो.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:05 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Himachal Night Curfew) नहीं लगने की बात कही है, लेकिन नए साल की खुशियां मनाने हिमाचल पहुंचे सैलानी देर रात तक सड़कों पर जश्न (Tourists Celebrate New Year Eve) नहीं मना सकेंगे. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की आशंका के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नई कोविड गाइडलाइन (Himachal Tourists Guidelines) जारी नहीं की गई है.

मुख्‍यमंत्री का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़े तो रात्रि कर्फ्यू पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के प्रत्येक चरण में हिमाचल नंबर वन रहा. सरकार का प्रयास रहेगा कि 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी तत्परता से लक्ष्य हासिल करेंगे. दिल्‍ली और उत्‍तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. उम्‍मीद है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो नए साल की शुरुआत में नाइट कर्फ्यू लग सकता है. हालांकि, प्रदेश में सारी लक्षित आबादी को कोविड वैक्‍सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन करने के लिए सख्‍ती भी बढ़ा दी है.

देश में बढ़ते ओमीक्रोन के मामले और तीसरी लहर की आशंका के बीच लाखों सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. ऐसे में प्रदेश में भी ओमीक्रोन के मामले (omicron cases in himachal)आने का खतरा बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही मंडी में ओमीक्रोन का एक केस सामने आ चुका है. स्थानीय लोग और यहां पहुंचे पर्यटक सिर्फ 10 बजे रात की जश्न मना सकेंगे. निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे साउंड नहीं बजाया जा सकता है. अगर, आप होटल या रेस्तरां में ठहरे हैं तो बिना तेज शोर शराबे के जश्न का मजा ले सकते हैं. आप को बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. राजधानी शिमला, कुल्लू मनाली, धर्मशाला समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर 80 फीसदी से अधिक होटल्स के कमरे बुक हो चुके हैं. ऐसे में टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं थम रहे. बीते 24 घंटे के दौरान 16 स्कूली विद्यार्थियों सहित कोरोना संक्रमण के 73 नए पाजिटिव केस आए हैं, जबकि 46 संक्रमित स्वस्थ हुए है. इससे एक्टिव केस 370 हो गए हैं. कोरोना जांच को 6274 सैंपल लिए गए, जिसमें से 40 की रिपोर्ट आनी है. बिलासपुर में नौ, कांगड़ा में पांच, ऊना व हमीरपुर में एक-एक स्कूली बच्चे संक्रमित हुए हैं. बिलासपुर में चार शिक्षक भी पाजिटिव आए हैं. कांगड़ा में 24, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में नौ, सिरमैार में सात, शिमला में छह, मंडी व ऊना में तीन-तीन, सोलन व कुल्लू में एक-एक नया केस आया है. कांगड़ा में 104 व बिलासपुर में 56 एक्टिव केस रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Himachal Night Curfew) नहीं लगने की बात कही है, लेकिन नए साल की खुशियां मनाने हिमाचल पहुंचे सैलानी देर रात तक सड़कों पर जश्न (Tourists Celebrate New Year Eve) नहीं मना सकेंगे. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की आशंका के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नई कोविड गाइडलाइन (Himachal Tourists Guidelines) जारी नहीं की गई है.

मुख्‍यमंत्री का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़े तो रात्रि कर्फ्यू पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के प्रत्येक चरण में हिमाचल नंबर वन रहा. सरकार का प्रयास रहेगा कि 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी तत्परता से लक्ष्य हासिल करेंगे. दिल्‍ली और उत्‍तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. उम्‍मीद है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो नए साल की शुरुआत में नाइट कर्फ्यू लग सकता है. हालांकि, प्रदेश में सारी लक्षित आबादी को कोविड वैक्‍सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन करने के लिए सख्‍ती भी बढ़ा दी है.

देश में बढ़ते ओमीक्रोन के मामले और तीसरी लहर की आशंका के बीच लाखों सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. ऐसे में प्रदेश में भी ओमीक्रोन के मामले (omicron cases in himachal)आने का खतरा बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही मंडी में ओमीक्रोन का एक केस सामने आ चुका है. स्थानीय लोग और यहां पहुंचे पर्यटक सिर्फ 10 बजे रात की जश्न मना सकेंगे. निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे साउंड नहीं बजाया जा सकता है. अगर, आप होटल या रेस्तरां में ठहरे हैं तो बिना तेज शोर शराबे के जश्न का मजा ले सकते हैं. आप को बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. राजधानी शिमला, कुल्लू मनाली, धर्मशाला समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर 80 फीसदी से अधिक होटल्स के कमरे बुक हो चुके हैं. ऐसे में टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं थम रहे. बीते 24 घंटे के दौरान 16 स्कूली विद्यार्थियों सहित कोरोना संक्रमण के 73 नए पाजिटिव केस आए हैं, जबकि 46 संक्रमित स्वस्थ हुए है. इससे एक्टिव केस 370 हो गए हैं. कोरोना जांच को 6274 सैंपल लिए गए, जिसमें से 40 की रिपोर्ट आनी है. बिलासपुर में नौ, कांगड़ा में पांच, ऊना व हमीरपुर में एक-एक स्कूली बच्चे संक्रमित हुए हैं. बिलासपुर में चार शिक्षक भी पाजिटिव आए हैं. कांगड़ा में 24, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में नौ, सिरमैार में सात, शिमला में छह, मंडी व ऊना में तीन-तीन, सोलन व कुल्लू में एक-एक नया केस आया है. कांगड़ा में 104 व बिलासपुर में 56 एक्टिव केस रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.