किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम की खुशमिजाजी से पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है. पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. कल्पा व सांगला में इन दिनों पहाड़ियों पर पर्यटक व स्थानीय लोग स्कीइंग का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
बता दें कि पर्यटन स्थल कल्पा व सांगला में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ है. ऐसे में यहां के होटल कारोबारियों समेत टूरिस्ट गाइडों की कमाई भी काफी अच्छी होने की उम्मीद है. किन्नौर में इस वर्ष भारी बर्फबारी से पहाड़ों पर काफी बर्फ जम गई है. इस वजह से स्कीइंग और अन्य साहसिक खेलों का लंबे समय तक खेला जा सकता है.
कल्पा व सांगला में हर वर्ष स्कीइंग के खेलों का आयोजन स्थानीय होटल कारोबारी करते हैं. इस वजह से कल्पा व सांगला में पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
ये भी पढ़ेःसरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद