शिमला: हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों की आमद (Tourist in shimla) बढ़ने लगी है. खास कर वीकेंड पर काफी तादात में पर्यटक शिमला, कुल्लू और चम्बा पहुंच रहे हैं. रविवार को राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब चहल पहल देखने को मिली.
शनिवार से ही पर्यटकों का शिमला (torist places in shimla) में आना शुरू हो गया था. होटलों में वीकेंड पर ऑक्यूपेंसी 90 फीसद तक पहुंच जाती है. इस बार शनिवार की छुट्टी होने के चलते काफी (Occupancy in Hotels of shimla) तादाद में पर्यटक घूमने के लिए शिमला पहुंचे. वीकेंड पर पर्यटकों की आमद कुछ बढ़ी है. रविवार को रिज मैदान और माल रोड पर पर्यटक (famous torist place in himachal ) घूमते नजर आए.
क्रिसमस और नववर्ष के लिए एडवांस बुकिंग (Hotel Booking in Shimla) भी की जा रही है. ऐसे में उम्मीद है की इस साल अच्छी तादाद में पर्यटक शिमला आएंगे. वहीं, इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी भी काफी खुश हैं. हिमाचल प्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिन्दर सेठ ने कहा कि वीकेंड पर काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और इस बार विंटर सीजन अच्छा जाने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि वीकेंड पर होटल फूल चल रहे हैं और (White Christmas in shimla) क्रिसमस सहित नए साल के लिए भी एडवांस बुकिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना के चलते पर्यटक कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया था और होटल मालिकों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थी. जबकि सरकार की ओर से भी हमें कोई राहत नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने (Tourist flow has increased in shimla) से पर्यटन कारोबारियों को थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: दलित शाेषण मुक्ति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर दलित विरोधी होने के लगाए आरोप