ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Health Facilities in Churah

SHO Nadaun bribery case: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग गठन (upper caste commission in Himachal) के ऐलान के बाद से इसका विरोध होना शुरू हो गया है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
फोटो.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:05 PM IST

SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित

SHO Nadaun bribery case: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Dr. Aakriti Sharma) ने एसएचओ के निलंबन की पुष्टि की है. वहीं, बुधवार को जांच के दौरान गाड़ी में एसएचओ द्वारा ली गई रिश्वत की राशि बरामद नहीं हुई है. इस कार स्टेरिंग, गियर और दरवाजे के हैंडल की बारीकी से जांच की गई है.

BJP Working Committee meeting kullu: मंडी में होने वाली महारैली के लिए तैयार रहें बीजेपी कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.

हिमाचल में सवर्ण आयोग का विरोध शुरू, सरकार से नोटिफिकेशन वापस लेने की हो रही मांग

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग गठन (upper caste commission in Himachal) के ऐलान के बाद से इसका विरोध होना शुरू हो गया है. संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता प्रेम धरैक ने कहा कि अनुसूचित व अन्य पिछड़ा वर्ग (Himachal Backward Classes United Front) को आरक्षण न के बराबर है. इन आरक्षित पदों में भी लंबा बैकलॉग चला हुआ है. कई पदों पर योग्यता के अभाव में पदों को खत्म कर दिया जाता है. उच्च पदों पर 99 फीसदी आरक्षित पहली बार पहुंचते हैं. पदोन्नति में आरक्षण तक हिमाचल सरकार नहीं दे रही है.

Hati community of Sirmaur: जनजातीय दर्जा नहीं, तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार

सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर अब हाटी समुदाय आर पार की लड़ाई लड़ने को पूरी तैयार कर ली है. (Tribal status to Giripar of Sirmaur) हाटी समुदाय अपनी (Hati community of Sirmaur) बरसों से चली आ रही लंबित मांग को पूरा करवाने के लिए 2022 में विधानसभा चुनाव तक का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हाटी समिति ने डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक ज्ञापन सौंपा है,

हमीरपुर में बारिश के पानी का संरक्षण जंगलों के जरिए होगा, बढ़ेगा नालों और खड्डों का जलस्तर

डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा (DFO Hamirpur on water conservation scheme) कि जिला हमीरपुर के जंगलों के जरिए अब बारिश के पानी का संरक्षण (Rainwater conserved through forests in Hamirpur) होगा. इस कार्य से जंगलों में नमी बनी रहेगी और सिंचाई इत्यादि के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी. योजना के नतीजे यदि अनुकूल रहते हैं तो जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाना आसान होगा.

Health Facilities in Churah: चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

चुराह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सुविधाओं (assembly deputy speaker hans raj in Churah) का जायजा लिया. चुराह विधानसभा क्षेत्र (Health Facilities in Churah) की 53 पंचायतों के लोग नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आते हैं, यही कारण है कि इस नागरिक अस्पताल में एक्स-रे सुविधा भी अब उपलव्ध करवाई जा रही है. हालांकि सरकार द्वारा 56 प्रकार टेस्ट फ्री करवाए जा रहे हैं. इसके लिए जल्द नागरिक अस्पताल में सुविधा प्रदान की जाएगी.

हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

भारत वर्ष में 22 दिसंबर हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया (National Mathematics Day) जाता है. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत बुधवार को हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं (Him Sarvodaya Senior Secondary School) में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणित की महता विषय के ऊपर अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां (National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin) प्रस्तुत की.

कौल सिंह का बीजेपी पर हमला, 2022 में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा

नाहन में कांग्रेस के सीनियर नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता (kaul singh pc in nahan) को संबोधित किया. इस दौरान कौल सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला (kaul singh on jairam government) बोला. पूर्व मंत्री कौल सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश में विकास के सभी काम ठप्प हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी जब-जब सत्ता में आई, तब-तब प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विकास के कार्य थोक में हुए हैं.

Fire In Hamirpur: हमीरपुर में पशुशाला में आग से लाखों का नुकसान

ग्राम पंचायत मनसाई के ब्रांजड गांव (fire in gram panchayat Mansai) में एक पशुशाला में ( cattleshed fire in hamirpur ) आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस बारे में ग्राम पंचायत मनसाई के उप प्रधान अमनदीप (gram panchayat mansai) का कहना है कि पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी. परिवार बीपीएल श्रेणी से संबंध रखता है तथा अश्विनी कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

कुल्लू में ईट राइट मेले का आयोजन, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

लोगों को अच्छे खान पान के प्रति जागरूक करने के लिए कुल्लू स्वास्थ्य विभाग ने ढालपुर मैदान में ईट राइट मेले (Eat Right Fair in Kullu) का आयोजन किया. इस मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर (cm jairam inaugurate eat right fair) ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम पौष्टिकता भूल गए हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी को नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स में नहीं मिला इलाज, जिला अस्पताल बिलासपुर बना सहारा

SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित

SHO Nadaun bribery case: एसएचओ रिश्वत मामले में एसपी विजिलेंस राहुल नाथ की अगुवाई में फॉरेंसिक टीम की निगरानी में बुधवार को वारदात में इस्तेमाल थानेदार की निजी कार को अनलॉक किया गया है. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Dr. Aakriti Sharma) ने एसएचओ के निलंबन की पुष्टि की है. वहीं, बुधवार को जांच के दौरान गाड़ी में एसएचओ द्वारा ली गई रिश्वत की राशि बरामद नहीं हुई है. इस कार स्टेरिंग, गियर और दरवाजे के हैंडल की बारीकी से जांच की गई है.

BJP Working Committee meeting kullu: मंडी में होने वाली महारैली के लिए तैयार रहें बीजेपी कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.

हिमाचल में सवर्ण आयोग का विरोध शुरू, सरकार से नोटिफिकेशन वापस लेने की हो रही मांग

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग गठन (upper caste commission in Himachal) के ऐलान के बाद से इसका विरोध होना शुरू हो गया है. संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता प्रेम धरैक ने कहा कि अनुसूचित व अन्य पिछड़ा वर्ग (Himachal Backward Classes United Front) को आरक्षण न के बराबर है. इन आरक्षित पदों में भी लंबा बैकलॉग चला हुआ है. कई पदों पर योग्यता के अभाव में पदों को खत्म कर दिया जाता है. उच्च पदों पर 99 फीसदी आरक्षित पहली बार पहुंचते हैं. पदोन्नति में आरक्षण तक हिमाचल सरकार नहीं दे रही है.

Hati community of Sirmaur: जनजातीय दर्जा नहीं, तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार

सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर अब हाटी समुदाय आर पार की लड़ाई लड़ने को पूरी तैयार कर ली है. (Tribal status to Giripar of Sirmaur) हाटी समुदाय अपनी (Hati community of Sirmaur) बरसों से चली आ रही लंबित मांग को पूरा करवाने के लिए 2022 में विधानसभा चुनाव तक का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हाटी समिति ने डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक ज्ञापन सौंपा है,

हमीरपुर में बारिश के पानी का संरक्षण जंगलों के जरिए होगा, बढ़ेगा नालों और खड्डों का जलस्तर

डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा (DFO Hamirpur on water conservation scheme) कि जिला हमीरपुर के जंगलों के जरिए अब बारिश के पानी का संरक्षण (Rainwater conserved through forests in Hamirpur) होगा. इस कार्य से जंगलों में नमी बनी रहेगी और सिंचाई इत्यादि के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी. योजना के नतीजे यदि अनुकूल रहते हैं तो जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाना आसान होगा.

Health Facilities in Churah: चुराह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

चुराह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सुविधाओं (assembly deputy speaker hans raj in Churah) का जायजा लिया. चुराह विधानसभा क्षेत्र (Health Facilities in Churah) की 53 पंचायतों के लोग नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आते हैं, यही कारण है कि इस नागरिक अस्पताल में एक्स-रे सुविधा भी अब उपलव्ध करवाई जा रही है. हालांकि सरकार द्वारा 56 प्रकार टेस्ट फ्री करवाए जा रहे हैं. इसके लिए जल्द नागरिक अस्पताल में सुविधा प्रदान की जाएगी.

हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

भारत वर्ष में 22 दिसंबर हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया (National Mathematics Day) जाता है. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत बुधवार को हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं (Him Sarvodaya Senior Secondary School) में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणित की महता विषय के ऊपर अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां (National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin) प्रस्तुत की.

कौल सिंह का बीजेपी पर हमला, 2022 में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा

नाहन में कांग्रेस के सीनियर नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता (kaul singh pc in nahan) को संबोधित किया. इस दौरान कौल सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला (kaul singh on jairam government) बोला. पूर्व मंत्री कौल सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश में विकास के सभी काम ठप्प हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी जब-जब सत्ता में आई, तब-तब प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विकास के कार्य थोक में हुए हैं.

Fire In Hamirpur: हमीरपुर में पशुशाला में आग से लाखों का नुकसान

ग्राम पंचायत मनसाई के ब्रांजड गांव (fire in gram panchayat Mansai) में एक पशुशाला में ( cattleshed fire in hamirpur ) आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस बारे में ग्राम पंचायत मनसाई के उप प्रधान अमनदीप (gram panchayat mansai) का कहना है कि पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी. परिवार बीपीएल श्रेणी से संबंध रखता है तथा अश्विनी कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

कुल्लू में ईट राइट मेले का आयोजन, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

लोगों को अच्छे खान पान के प्रति जागरूक करने के लिए कुल्लू स्वास्थ्य विभाग ने ढालपुर मैदान में ईट राइट मेले (Eat Right Fair in Kullu) का आयोजन किया. इस मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर (cm jairam inaugurate eat right fair) ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम पौष्टिकता भूल गए हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी को नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स में नहीं मिला इलाज, जिला अस्पताल बिलासपुर बना सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.