ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) ही संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:01 PM IST

himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) ही संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

सोलन में सड़क हादसा, बडोग टनल के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त...1 व्यक्ति की मौत

जिला सोलन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (one person die in solan) हो गई है. जानकारी के अनुसार बडोग टनल के समीप कलोल गांव के पास एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा घायल है. एएसपी अशोक ​वर्मा (solan ssp on road accident) ने मामले की पुष्टि की है.

Vaccination in Solan: सोलन में किशोरों के टीकाकरण से खुश नजर आए परिजन, बोले- वैक्सीनेशन बच्चों के लिए साबित होगा 'सुरक्षा कवच'

हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज सोलन में भी जिले के करीब 55 केंद्रों पर (Vaccination in Solan) किशोरों को वैक्सीन लगाई (COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN) जा रही है. वहीं, सरकार के इस कदम से शहर के लोग बहुत खुश हैं. परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना एक सराहनीय कदम है.

जज्बा कुछ कर गुजरने का: चंबा के बागवान रमेश का खेतीबाड़ी से बागवानी तक का सफर... आज दूसरों को भी दे रहे रोजगार

जिला चंबा की लनोट पंचायत के (Lanot Panchayat of Chamba) रहने वाले रमेश कुमार ने बागवानी में अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हासिल की. सरकारी नौकरी की तलाश में भटकने के बाद जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने खेतीबाड़ी को अपनी आय का जरिया बनाया. सब्जी और फूलों की खेती करने के बाद भी जब रमेश की कुछ बड़ी करने की ललक खत्म नहीं हुई तो उन्होंने सेब के पौधों की नर्सरी लगाकर बागवानी के क्षेत्र में अपना कदम (apple orchards in Chamba) रखा. वर्तमान में न केवल रमेश सालाना सात से आठ लाख रूपये कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को रोजगार देने और उन्हें बागवानी करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे में भी बर्फबारी (snowfall in jalori pass hp) हो रही है. रोहतांग दर्रे की ओर कोठी से आगे भी वाहनों की आवाजाही को बंद (stop vehicular movement in kullu) कर दिया गया है. कुल्लू पुलिस (kullu police on traffic) के अनुसार आपात स्थिति में ही सोलंगनाला से आगे फोर बाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है.

New pay scale in Himachal: कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के होंगे विकल्प, अधिसूचना जारी

नए वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के विकल्प होंगे. एक बार विकल्प चुनने के बाद (New pay scale in Himachal) कर्मचारी उसे बदल नहीं सकेंगे. प्रदेश सरकार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन देती है. हिमाचल में दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. कर्मचरियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह में (Government employee salary increased in Himachal) मिलेगा.

ठियोग में डॉक्टरों के तबादले पर भड़के राकेश सिंघा, आंदोलन की दी चेतावनी

ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने सिविल अस्पताल ठियोग से तीन डॉक्टरों के तबादले किए जाने पर रोष जाहिर किया है. उनका कहना है कि सरकार डॉक्टरों के नेशनलाइजेशन स्कीम के तहत बदल रही है और इसे सही ठहरा रही है. लेकिन इसका सीधा असर अस्पताल और लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते (Rakesh Singha on transfer of doctors) हुए कहा कि अगर तबादले का फैसला बदला नहीं गया, तो 5 जनवरी को एक बड़ा आंदोलन होगा. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी.

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, एनसीडीसी लैब से सैंपल रिपोर्ट में देरी भी बनी चिंता का कारण

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह आने वालों दिनों में चिंता का कारण बन सकता है. हालांकि वर्तमान में ओमीक्रोन का एक भी एक्टिव (Corona Positivity Rate in Himachal ) मामला हिमाचल में नहीं है. यह बड़ी राहत की बात है. इसके अलावा जीनोम एनालिसिस के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में देरी भी सरकार के लिए सर दर्द बना हुआ है. हिमाचल से एनसीडीसी दिल्ली लैब में 23 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.

यहां उगती है सबसे महंगी और पीएम मोदी की पसंदीदा सब्जी, इसे ढूंढने जंगलों का रुख करते हैं ग्रामीण

गुच्छी की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी है. ऐसा माना जाता है कि गुच्छी की सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर है और इसका नियमित सेवन करने से दिल की बीमारियां नहीं होती हैं. हार्ट पेशेंट को भी इसके उपयोग से लाभ मिलता है. देश की नामी कंपनियां स्थानीय लोगों से गुच्छी 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं. जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो (Demand for GUCCHI of Himachal) रहती है. गुच्छी का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है और हिन्दी में इसे स्पंज मशरूम कहा जाता है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहें है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह सार्वजनिक तौर (Kuldeep Rathore comment on CM Jairam) पर बताए की मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सरकार ने कितना रुपय खर्च किए और भाजपा ने अपना कितना पैसा इस रैली में लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जगह फिजूलखर्ची की है, जिसके चलते आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दब गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पुलिस भर्ती शुरू, पहले दिन 268 महिला अभ्यर्थियों ने पास की शारीरिक दक्षता परीक्षा

himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (meteorological center shimla on weather) के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश और बर्फबारी (fresh snowfall in hp) ही संभावना बढ़ गई है. 9 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बर्फबारी की हो सकती है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

सोलन में सड़क हादसा, बडोग टनल के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त...1 व्यक्ति की मौत

जिला सोलन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (one person die in solan) हो गई है. जानकारी के अनुसार बडोग टनल के समीप कलोल गांव के पास एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा घायल है. एएसपी अशोक ​वर्मा (solan ssp on road accident) ने मामले की पुष्टि की है.

Vaccination in Solan: सोलन में किशोरों के टीकाकरण से खुश नजर आए परिजन, बोले- वैक्सीनेशन बच्चों के लिए साबित होगा 'सुरक्षा कवच'

हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज सोलन में भी जिले के करीब 55 केंद्रों पर (Vaccination in Solan) किशोरों को वैक्सीन लगाई (COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN) जा रही है. वहीं, सरकार के इस कदम से शहर के लोग बहुत खुश हैं. परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना एक सराहनीय कदम है.

जज्बा कुछ कर गुजरने का: चंबा के बागवान रमेश का खेतीबाड़ी से बागवानी तक का सफर... आज दूसरों को भी दे रहे रोजगार

जिला चंबा की लनोट पंचायत के (Lanot Panchayat of Chamba) रहने वाले रमेश कुमार ने बागवानी में अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हासिल की. सरकारी नौकरी की तलाश में भटकने के बाद जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने खेतीबाड़ी को अपनी आय का जरिया बनाया. सब्जी और फूलों की खेती करने के बाद भी जब रमेश की कुछ बड़ी करने की ललक खत्म नहीं हुई तो उन्होंने सेब के पौधों की नर्सरी लगाकर बागवानी के क्षेत्र में अपना कदम (apple orchards in Chamba) रखा. वर्तमान में न केवल रमेश सालाना सात से आठ लाख रूपये कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को रोजगार देने और उन्हें बागवानी करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे में भी बर्फबारी (snowfall in jalori pass hp) हो रही है. रोहतांग दर्रे की ओर कोठी से आगे भी वाहनों की आवाजाही को बंद (stop vehicular movement in kullu) कर दिया गया है. कुल्लू पुलिस (kullu police on traffic) के अनुसार आपात स्थिति में ही सोलंगनाला से आगे फोर बाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है.

New pay scale in Himachal: कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के होंगे विकल्प, अधिसूचना जारी

नए वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों के पास 2.59 व 2.25 फैक्टर के विकल्प होंगे. एक बार विकल्प चुनने के बाद (New pay scale in Himachal) कर्मचारी उसे बदल नहीं सकेंगे. प्रदेश सरकार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन देती है. हिमाचल में दो लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है. कर्मचरियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह में (Government employee salary increased in Himachal) मिलेगा.

ठियोग में डॉक्टरों के तबादले पर भड़के राकेश सिंघा, आंदोलन की दी चेतावनी

ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने सिविल अस्पताल ठियोग से तीन डॉक्टरों के तबादले किए जाने पर रोष जाहिर किया है. उनका कहना है कि सरकार डॉक्टरों के नेशनलाइजेशन स्कीम के तहत बदल रही है और इसे सही ठहरा रही है. लेकिन इसका सीधा असर अस्पताल और लोगों के स्वास्थ्य पर पढ़ रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते (Rakesh Singha on transfer of doctors) हुए कहा कि अगर तबादले का फैसला बदला नहीं गया, तो 5 जनवरी को एक बड़ा आंदोलन होगा. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी.

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, एनसीडीसी लैब से सैंपल रिपोर्ट में देरी भी बनी चिंता का कारण

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह आने वालों दिनों में चिंता का कारण बन सकता है. हालांकि वर्तमान में ओमीक्रोन का एक भी एक्टिव (Corona Positivity Rate in Himachal ) मामला हिमाचल में नहीं है. यह बड़ी राहत की बात है. इसके अलावा जीनोम एनालिसिस के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में देरी भी सरकार के लिए सर दर्द बना हुआ है. हिमाचल से एनसीडीसी दिल्ली लैब में 23 सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.

यहां उगती है सबसे महंगी और पीएम मोदी की पसंदीदा सब्जी, इसे ढूंढने जंगलों का रुख करते हैं ग्रामीण

गुच्छी की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी है. ऐसा माना जाता है कि गुच्छी की सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर है और इसका नियमित सेवन करने से दिल की बीमारियां नहीं होती हैं. हार्ट पेशेंट को भी इसके उपयोग से लाभ मिलता है. देश की नामी कंपनियां स्थानीय लोगों से गुच्छी 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं. जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो (Demand for GUCCHI of Himachal) रहती है. गुच्छी का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है और हिन्दी में इसे स्पंज मशरूम कहा जाता है.

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी धन को पानी की तरह बहा रहें है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह सार्वजनिक तौर (Kuldeep Rathore comment on CM Jairam) पर बताए की मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सरकार ने कितना रुपय खर्च किए और भाजपा ने अपना कितना पैसा इस रैली में लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जगह फिजूलखर्ची की है, जिसके चलते आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दब गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पुलिस भर्ती शुरू, पहले दिन 268 महिला अभ्यर्थियों ने पास की शारीरिक दक्षता परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.