ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. नालागढ़ स्वारघाट रोड पर झिड़ीवाला में प्रकाश ढाबा के पास पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जयराम सरकार इन दिनों काम कर रही है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:57 PM IST

CM जयराम ने नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया साल प्रदेश के सभी लोगों के लिए खुशी लाए. सीएम ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति की नए आयाम हासिल करेगा.

अटल टनल बनी पर्यटकों की पहली पसंद

अटल टनल रोहतांग की एक झलक पाने के लिए गुरुवार शाम तक हजारों सैलानियों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू का रुख किया. नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की. यहां पर्यटकों ने साहसिक खेलों का भी लुत्फ उठाया. नववर्ष मनाने मनाली आए पर्यटकों में अटल टनल देखने का काफी उत्साह नजर आया.

न्यू ईयर का जश्न मना मनाली से लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार

नालागढ़ स्वारघाट रोड पर झिड़ीवाला में प्रकाश ढाबा के पास पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. एक युवक का इलाज नालागढ़ अस्पताल में किया जा रहा है.

इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास

हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जयराम सरकार इन दिनों काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के लिए आग्रह किया है. समारोह के इंडोर और वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर और टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि खराब मौसम का असर कार्यक्रम पर न पड़े.

युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, 1 मार्च से होगी भर्ती

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है. थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर भर्ती होने वाली है. भर्ती के लिए एक मार्च से 16 मार्च तक ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती के लिए सेना की इस वैबसाइट पर 13 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं.

सेल्फी लेते हुए नदी में गिरा था युवक, 5 दिन बाद पार्वती नदी से मिला शव

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में गिरकर लापता हुए पर्यटक का शुक्रवार को शव मिल गया है. लीटल रेवर एडवेंचर की टीम ने शव को कड़ी मश्क्कत के बाद नदी से बाहर निकाला है. यह पर्यटक 5 दिन पूर्व नदी किनारे उतरने के दौरान बह गया था और उसके बाद लापता चल रहा था. लेकिन अब पर्यटक का शव घटनास्थल से थोड़ी ही दूर से बरामद कर लिया गया है.

चार जिलों में 31 जनवरी तक बढ़ा रात्रि कर्फ्यू

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में जारी रात्रि कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. नियमों को और सख्त करते हुए बसों में 50 फीसदी सवारियों को ही बिठाया जाए जाने के आदेश भी जारी रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

हमीरपुर के भोरंज में पुलिस ने बरामद की 2KG चरस, 3 गिरफ्तार

भोरंज पुलिस ने नववर्ष के पहले ही दिन नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. भोरंज पुलिस ने मुंडखर के पास एक गाड़ी से तीन व्यक्तियों से 2 किलो 202 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. भोरंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

शक्ति पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला शुरू

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला आरंभ हो चुका है. ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु और पर्यटक माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. शक्तिपीठ में सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है.

चंबा में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

एईएफआई कमेटी के अंतर्गत गुरुवार को कोविड -19 के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 5060 लोगों के टीकाकरण के लिए सूची तैयार की गई है.

CM जयराम ने नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया साल प्रदेश के सभी लोगों के लिए खुशी लाए. सीएम ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति की नए आयाम हासिल करेगा.

अटल टनल बनी पर्यटकों की पहली पसंद

अटल टनल रोहतांग की एक झलक पाने के लिए गुरुवार शाम तक हजारों सैलानियों ने टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू का रुख किया. नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की. यहां पर्यटकों ने साहसिक खेलों का भी लुत्फ उठाया. नववर्ष मनाने मनाली आए पर्यटकों में अटल टनल देखने का काफी उत्साह नजर आया.

न्यू ईयर का जश्न मना मनाली से लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार

नालागढ़ स्वारघाट रोड पर झिड़ीवाला में प्रकाश ढाबा के पास पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. एक युवक का इलाज नालागढ़ अस्पताल में किया जा रहा है.

इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास

हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जयराम सरकार इन दिनों काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के लिए आग्रह किया है. समारोह के इंडोर और वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर और टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि खराब मौसम का असर कार्यक्रम पर न पड़े.

युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, 1 मार्च से होगी भर्ती

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है. थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर भर्ती होने वाली है. भर्ती के लिए एक मार्च से 16 मार्च तक ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती के लिए सेना की इस वैबसाइट पर 13 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं.

सेल्फी लेते हुए नदी में गिरा था युवक, 5 दिन बाद पार्वती नदी से मिला शव

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में गिरकर लापता हुए पर्यटक का शुक्रवार को शव मिल गया है. लीटल रेवर एडवेंचर की टीम ने शव को कड़ी मश्क्कत के बाद नदी से बाहर निकाला है. यह पर्यटक 5 दिन पूर्व नदी किनारे उतरने के दौरान बह गया था और उसके बाद लापता चल रहा था. लेकिन अब पर्यटक का शव घटनास्थल से थोड़ी ही दूर से बरामद कर लिया गया है.

चार जिलों में 31 जनवरी तक बढ़ा रात्रि कर्फ्यू

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में जारी रात्रि कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. नियमों को और सख्त करते हुए बसों में 50 फीसदी सवारियों को ही बिठाया जाए जाने के आदेश भी जारी रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

हमीरपुर के भोरंज में पुलिस ने बरामद की 2KG चरस, 3 गिरफ्तार

भोरंज पुलिस ने नववर्ष के पहले ही दिन नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. भोरंज पुलिस ने मुंडखर के पास एक गाड़ी से तीन व्यक्तियों से 2 किलो 202 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. भोरंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

शक्ति पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला शुरू

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला आरंभ हो चुका है. ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु और पर्यटक माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. शक्तिपीठ में सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है.

चंबा में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

एईएफआई कमेटी के अंतर्गत गुरुवार को कोविड -19 के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 5060 लोगों के टीकाकरण के लिए सूची तैयार की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.