हिमाचल में उपचुनाव: कांग्रेस ने उतारी नेताओं की फौज, नियुक्त किए 39 ऑब्जर्वर
हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटोंं पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने इन चारों सीटों के लिए 39 नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया है. मंडी से टिकट की दावेदारी करने वाले आश्रय शर्मा को मंडी का ही ऑब्जर्वर बनाया है.
शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भव्य तैयारी, मां के दरबार में होती है हर मुराद पूरी
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिर सजने लगे हैं. मंदिर प्रशासन ने नवरात्रों के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बाहरी राज्यों से भारी संख्या में नवरात्र में हर साल पहुंचते हैं.
बद्दी: पॉलिथीन के खिलाफ अभियान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 22 दुकानदारों के काटे चालान
सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 22 दुकानदारों के चालान काटे. बता दें कि हिमाचल में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह पांबदी है, बावजूद इसके यहां पर लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग कर रहें हैं.
इस बार नवरात्र में बंगाल के पर्यटकों का शिमला घूमना होगा बेहद खास, HPTDC ने जारी किया विशेष पैकेज
नवरात्र के मौके पर बंगाल से हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए एचपीटीडीसी यानी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने खास तरह का पैकेज जारी किया है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप का कहना है कि विशेष पैकेज के तहत बंगाल के सैलानी जैसे ही हिमाचल की सीमा में दाखिल होंगे, वहीं से पर्यटन निगम उन्हें अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा.
इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'
कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर शिमला ग्रामीण से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है.
देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव, 6 जिलों के 12 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे मंडी सांसद
मंडी संसदीय सीट की बात की जाए तो हिमाचल के आधे हिस्से से ज्यादा क्षेत्रफल इसमें आता है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है. यहां 30 अक्टूबर को 6 जिलों के 12 लाख 85 हजार 903 मतदाता अपने मतधिकार का उपयोग करेंगे.
अर्की ब्लॉक कांग्रेस को राठौर ने किया भंग, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप को बनाया गया
सोलन जिले के अर्की में संजय अवस्थी को प्रत्याशी बनाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया. उसके बाद कुलदीप राठौर ने अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सतीश कश्यप को नियुक्त कर दिया.
बंद कमरे में CM जयराम और सदर विधायक अनिल शर्मा की मुलाकात, लगाए जा रहे हैं कई कयास
सर्किट हाउस मंडी में जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली, वहीं सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करने के उपरांत सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि चुनावी बेला पर उनकी सीएम से मुलाकात हुई है. अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जो सदर की जनता तय करेगी वे उसी का पालन करेंगे. वो जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी नब्ज टटोल रहे हैं. जो जनता का आदेश होगा, उसकी पालना की जाएगी.
HAMIRPUR: झनियारा पंचायत से होकर गुजरने वाले HRTC के तीन बस रूट 2 साल से बंद
कोरोना काल में बंद हुई बस सेवा 2 साल बाद भी बहाल न होने के चलते झनियारा के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने पिछले महीने हमीरपुर पहुंचकर अपनी समस्या बतानी चाही, लेकिन यहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. समस्या के बारे में जानकारी देते हुए झनियारा निवासी प्यार चंद ने बताया कि ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी करीब 14 दिन पहले शिकायत की गई थी, लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही तैयारियों में जुटी कांग्रेस, संजय दत्त ने बैठक कर बनाई ये रणनीति
हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने मंगलवार को पार्टी के संगठनों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की.