हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी के आला नेता लगातार बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहें हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज हमीरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा चुनाव लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे
15 अक्टूबर को सिरमौर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर गिरिपार में कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में बीजेपी मिशन रिपीट में कहीं कोई कमी न रहे इसके लिए बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं की प्रदेश में चुनावी सभाएं हो रही हैं. अब इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को सिरमौर जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. (hatti community in himachal) (Union Home Minister Amit Shah Himachal Visit )
चुनावी साल में कोड ऑफ कंडक्ट आड़े न आया तो सैकड़ों अध्यापकों को (SMC Teachers in Himachal) अनुबंध अध्यापकों के समान वेतन मिल सकता है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को इस संदर्भ में पत्र लिखा है.
एक पद के लिए दस हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, प्रदेशभर में बनाए गए 43 परीक्षा केंद्र
देश में बेरोजगारी का क्या आलम है इसका एक उदाहरण हिमाचल में देखने को मिल रहा है. जहां सरकारी नौकरी के एक पद के लिए हजारों कैंडिडेट परीक्षा देने वाले हैं. बकायदा पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, आवेदकों से फीस वसूली गई है. और ये सब कुछ हुआ है सरकारी नौकरी के एक पद के लिए. आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़ें खबर (HPSSC Junior Office Assistant exam).
बल्क ड्रग पार्क की डीपीआर को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी, सीएम जयराम ठाकुर ने जताया आभार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in Una) की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार ने अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी है. योजना चयन समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना को अंतिम मंजूरी मिलने से राज्य में, विशेष रूप से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में दूसरी औद्योगिक क्रांति की शुरुआत होगी.
अनिरुद्ध सिंह ने फूंका चुनावी बिगुल, मशोबरा में जन आशीर्वाद सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
मशोबरा में जन आशीर्वाद सम्मेलन का कांग्रेस द्वारा (Jan Ashirwad Sammelan in Mashobra) आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक अनिरुद्ध सिहं ने कार्यक्रम में शिरकत कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी ताकत का भी प्रदर्शन किया और जनता के सामने चुनावी विजन रखा. वहीं, इससे पहले शिमला के ऑकलैंड टनल से जन आशीर्वाद रैली का आयोजन भी किया गया.
नूरपुर बनेगा जिला, मेडिकल कॉलेज का सपना भी होगा साकार: राकेश पठानिया
नूरपुर को जल्द ही जिला बनाया जाएगा. जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट बैठक में यहां पर डीसी को बैठाने का निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जाएगी. ये घोषणा नूरपुर शनिवार को वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर सिविल अस्पताल (Nurpur Civil Hospital) में 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जच्चा-बच्चा विंग के लोकार्पण के दौरान की.
Chandigarh University MMS Case: शिमला का रंकज वर्मा 20 दिन बाद जेल से बाहर आ गया. पंजाब की खरड़ कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए रंकज ने खुद को रॉन्ग आइडेंटिटी और साइबर फ्रॉड का शिकार बताया. जमानत मिलने के बाद रोपड़ जेल से बाहर निकले रंकज वर्मा ने कहा कि मैं बिल्कुल बेकसूर हूं. उसका वीडियो मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा बिलासपुर के लुहणू खेल परिसर का नाम: अनुराग ठाकुर
बिलासपुर के लुहणू खेल परिसर (Luhnu Sports Complex of Bilaspur) का नाम बदलकर जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर किया जाएगा. ये बात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार को बिलासपुर दौरे के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा.
Weather Update Himachal: हिमाचल में आज मौसम रहेगा खराब, प्रदेश में 15 नवंबर तक पोस्ट मानसून सीजन
देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश (India Weather Forecast ) का दौरा जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain in uttarakhand) है. वहीं, हिमाचल की बात की जाए तो आज मौसम खराब रहेगा.
ये भी पढ़ें: 80 सालों के बाद दशहरा उत्सव में आए देवता काली नाग, देवता जोड़ा नारायण और माता रूपासना