ETV Bharat / city

दहकते अंगारों पर नाचे मां नैना के भक्त, 23 सोलों से शहीद के गांव को सड़क का इंतजार, पढ़ें बड़ी खबरें - Son kills mother in Shimla

कारगिल युद्ध में शहीद हुए बिलासपुर के उधम सिंह के पैतृक गांव को (Martyr Udham Singh of Bilaspur) आज भी सड़क का इंतजार है. 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है इसकी सुध न तो प्रशासन ले रहा है और न ही सरकार. ऐसे में लोगों ने यहां जल्द से जल्द शहीद के नाम पर सड़क निर्माण की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 1:23 PM IST

23 सोलों से शहीद उधम सिंह के गांव को सड़क का इंतजार, लोगों का आरोप: प्रशासन और सरकार नहीं ले रही सुध

कारगिल युद्ध में शहीद हुए बिलासपुर के उधम सिंह के पैतृक गांव को (Martyr Udham Singh of Bilaspur) आज भी सड़क का इंतजार है. 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है इसकी सुध न तो प्रशासन ले रहा है और न ही सरकार. ऐसे में लोगों ने यहां जल्द से जल्द शहीद के नाम पर सड़क निर्माण की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

KULLU: मां नैना के सम्मान में जाग उत्सव का आयोजन, दहकते अंगारों पर नाचे माता के भक्त

कुल्लू की दियार घाटी के पिपलागे गांव में मंगलवार को मां नैना के सम्मान में जाग उत्सव का आयोजन (Jag Utsav organized in Piplage) किया गया. इस दौरान रात के समय माता के भक्त अंगारों पर खूब नाचते (Devotees walked on fire in kullu) दिखे. लोगों की मानें तो यहां पर ये प्रथा तब से चली आ रही है, जब से भगवान इस धरती पर आए हैं. यहां पर हर साल इसका आयोजन किया जाता है और प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग जाग उत्सव में आते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नेहरू कुंड में दरका पहाड़, भूस्खलन से मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों की लगी कतारें

मनाली के नेहरू कुंड में भूस्खलन (landslide in Nehru Kund) होने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए (Manali Leh road closed due to landslide) बंद हो गया है. यहां पर रात से ही वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं, बीआरओ के कर्मचारी भी सड़क बहाली के कार्य में जुट हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि जल्द की सड़क बहाल कर दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

नशे में रिश्तों का कत्ल: शिमला में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, भाई को किया घायल

राजधानी शिमला से एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या का मामला सामने (Son kills mother in Shimla) आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में अपनी मां की हत्या की है. यह वारदात शिमला के साथ लगते जुग्गा क्षेत्र में पेशा आई है. हत्या के पिछे की असली वजह क्या है? इसकी पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल की सड़कों पर बढ़ रहा गाड़ियों का बोझ, 40 हजार किलोमीटर सड़कों पर 19 लाख से अधिक वाहन

हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य और यहां 40 हजार किलोमीटर सडक़ें हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 19 लाख से ज्यादा (Increase in vehicles) वाहन हैं. वहीं, अगस्त 2015 से दिसंबर 2021 तक की अवधि में हिमाचल प्रदेश में 18327 हादसे सामने आए. इस दौरान 7320 बेशकीमती जीवन हादसों की भेंट चढ़ गए. यही नहीं, इस अवधि में 30,605 लोग घायल भी हुए.

भूस्खलन से शिमला शहर का सर्कुलर रोड बंद, रोकनी पड़ी वाहनों की आवाजाही, बसों के रूटों में बदलाव

शिमला शहर के सर्कुलर रोड को भूस्खलन के खतरे के चलते बंद कर (Shimla Circular road closed due to Landslide) दिया गया है. मंगलवार को यहां पर एक डंगे की मिट्टी धंसने से कार्ट रोड़ को बंद करना पड़ा था. वहीं देर रात तक यहां पर डंगे के अपरे बने पेड़ और मलबे को हटाने का काम चलता रहा. यहां पर हो रहे भूस्खलन के चलते बसों के रूटों में भी बदलाव किया गया है. पड़ें पूरी खबर...

गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, जटौन डैम का 4 नंबर गेट खोला गया, प्रशासन ने ये की अपील

लगातार बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर होने के कारण नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया हैं. इसी के चलते गिरि जटौन डैम श्री रेणुका जी का जलस्तर बढ़ने पर गेट नंबर 4 खोलकर पानी (jaton dam in sirmaur)छोड़ा गया.

राजीव शुक्ला का बयान: भाजपा के कई नेता संपर्क में, आज धर्मशाला से शुरू होगी 'युवा रोजगार संघर्ष यात्रा'

आज धर्मशाला से कांग्रेस 'युवा रोजगार संघर्ष यात्रा' का आगाज करेगी. इसके माध्यम से युवा बेरोजगारों से फार्म भराए जाएंगे, ताकि कांग्रेस सरकार आने पर नौकरियां दी जा सके. वहीं, राजीव शुक्ला ने ऊना में मंगलवार को कहा कि भाजपा के (Rajeev Shukla on BJP) कई नेता संपर्क में हैं.

नाहन का पूर्व DTO निकला घोटालेबाज, PPO नंबर से डकारे 1.69 करोड़, पुलिस ने की FIR दर्ज

सिरमौर पुलिस ने नाहन में जिला कोषाधिकारी रहे सतीश कुमार पर विभाग की शिकायत के बाद गबन का मामला दर्ज किया (Case registered against former district treasury officer) है. पुलिस के मुताबिक सतीश कुमार ने PPO नंबर से घोटाला किया और 1.69 करोड़ राशि पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में जमा कर दी.

Weather Update of Himachal: आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, यहां जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं

23 सोलों से शहीद उधम सिंह के गांव को सड़क का इंतजार, लोगों का आरोप: प्रशासन और सरकार नहीं ले रही सुध

कारगिल युद्ध में शहीद हुए बिलासपुर के उधम सिंह के पैतृक गांव को (Martyr Udham Singh of Bilaspur) आज भी सड़क का इंतजार है. 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां सड़क नहीं बन पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है इसकी सुध न तो प्रशासन ले रहा है और न ही सरकार. ऐसे में लोगों ने यहां जल्द से जल्द शहीद के नाम पर सड़क निर्माण की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

KULLU: मां नैना के सम्मान में जाग उत्सव का आयोजन, दहकते अंगारों पर नाचे माता के भक्त

कुल्लू की दियार घाटी के पिपलागे गांव में मंगलवार को मां नैना के सम्मान में जाग उत्सव का आयोजन (Jag Utsav organized in Piplage) किया गया. इस दौरान रात के समय माता के भक्त अंगारों पर खूब नाचते (Devotees walked on fire in kullu) दिखे. लोगों की मानें तो यहां पर ये प्रथा तब से चली आ रही है, जब से भगवान इस धरती पर आए हैं. यहां पर हर साल इसका आयोजन किया जाता है और प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग जाग उत्सव में आते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नेहरू कुंड में दरका पहाड़, भूस्खलन से मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों की लगी कतारें

मनाली के नेहरू कुंड में भूस्खलन (landslide in Nehru Kund) होने से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए (Manali Leh road closed due to landslide) बंद हो गया है. यहां पर रात से ही वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं, बीआरओ के कर्मचारी भी सड़क बहाली के कार्य में जुट हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि जल्द की सड़क बहाल कर दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

नशे में रिश्तों का कत्ल: शिमला में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, भाई को किया घायल

राजधानी शिमला से एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या का मामला सामने (Son kills mother in Shimla) आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में अपनी मां की हत्या की है. यह वारदात शिमला के साथ लगते जुग्गा क्षेत्र में पेशा आई है. हत्या के पिछे की असली वजह क्या है? इसकी पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल की सड़कों पर बढ़ रहा गाड़ियों का बोझ, 40 हजार किलोमीटर सड़कों पर 19 लाख से अधिक वाहन

हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य और यहां 40 हजार किलोमीटर सडक़ें हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 19 लाख से ज्यादा (Increase in vehicles) वाहन हैं. वहीं, अगस्त 2015 से दिसंबर 2021 तक की अवधि में हिमाचल प्रदेश में 18327 हादसे सामने आए. इस दौरान 7320 बेशकीमती जीवन हादसों की भेंट चढ़ गए. यही नहीं, इस अवधि में 30,605 लोग घायल भी हुए.

भूस्खलन से शिमला शहर का सर्कुलर रोड बंद, रोकनी पड़ी वाहनों की आवाजाही, बसों के रूटों में बदलाव

शिमला शहर के सर्कुलर रोड को भूस्खलन के खतरे के चलते बंद कर (Shimla Circular road closed due to Landslide) दिया गया है. मंगलवार को यहां पर एक डंगे की मिट्टी धंसने से कार्ट रोड़ को बंद करना पड़ा था. वहीं देर रात तक यहां पर डंगे के अपरे बने पेड़ और मलबे को हटाने का काम चलता रहा. यहां पर हो रहे भूस्खलन के चलते बसों के रूटों में भी बदलाव किया गया है. पड़ें पूरी खबर...

गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, जटौन डैम का 4 नंबर गेट खोला गया, प्रशासन ने ये की अपील

लगातार बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर होने के कारण नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया हैं. इसी के चलते गिरि जटौन डैम श्री रेणुका जी का जलस्तर बढ़ने पर गेट नंबर 4 खोलकर पानी (jaton dam in sirmaur)छोड़ा गया.

राजीव शुक्ला का बयान: भाजपा के कई नेता संपर्क में, आज धर्मशाला से शुरू होगी 'युवा रोजगार संघर्ष यात्रा'

आज धर्मशाला से कांग्रेस 'युवा रोजगार संघर्ष यात्रा' का आगाज करेगी. इसके माध्यम से युवा बेरोजगारों से फार्म भराए जाएंगे, ताकि कांग्रेस सरकार आने पर नौकरियां दी जा सके. वहीं, राजीव शुक्ला ने ऊना में मंगलवार को कहा कि भाजपा के (Rajeev Shukla on BJP) कई नेता संपर्क में हैं.

नाहन का पूर्व DTO निकला घोटालेबाज, PPO नंबर से डकारे 1.69 करोड़, पुलिस ने की FIR दर्ज

सिरमौर पुलिस ने नाहन में जिला कोषाधिकारी रहे सतीश कुमार पर विभाग की शिकायत के बाद गबन का मामला दर्ज किया (Case registered against former district treasury officer) है. पुलिस के मुताबिक सतीश कुमार ने PPO नंबर से घोटाला किया और 1.69 करोड़ राशि पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में जमा कर दी.

Weather Update of Himachal: आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, यहां जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.