ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3PM

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर हिमाचल में सियासत गरमा गई है, कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. सोमवार को सोलन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों समेत नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर पीपीई किट दी गई.

himachal top news
himachal top news
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 3:10 PM IST

  • स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियासत गरमाई, विक्रमादित्य सिंह ने जांच पर उठाए सवाल

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने को लेकर कांग्रेस याचिका दायर करने जा रहा है. कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

  • हिमाचल में 185 पहुंची कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, 219 लोग हुए ठीक

सोमवार को सोलन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जांच के लिए 224 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सोलन जिला के दो लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 197 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

  • बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के आम जीवनशैली पर कई सकारात्मक और नकारात्मक असर हुए हैं. हिमाचल के किसान गेहूं की कटाई कर चुके हैं. वहीं, इन दिनों प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है और खरीफ की फसलों को बोने का यही उपयुक्त समय है. प्रदेश में खरीफ के सीजन में मक्की, धान, बाजरा और कई तरह की दालों की बिजाई की जाती है.

  • कोरोना मामले सामने आने के बाद जोगिन्दरनगर के कुछ क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन

मंडी जिला के जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मेन भारोला में 7 जून को 1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

  • कोविड-19: शिमला आईजीएमसी में सावधानियां रखकर कर रहा स्टाफ काम

आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों समेत नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर पीपीई किट दी गई. स्टाफ बिना किसी संकोच के पॉजिटिव मरीजों के पास जाकर इलाज कर सके इससे लिए विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

  • प्रदेश में थमे निजी बसों के पहिए, ETV भारत पर बस ऑपरेटर्स ने बताई अपनी समस्याएं

प्रदेश में निजी बस संचालकों ने बसें चलाना बंद कर दी हैं. प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 60 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने की अनुमति दी है. ऐसे में निजी बस ऑपरेटर को 40 प्रतिशत सीटों का घाटा हो रहा है जो कि प्रदेश सरकार को वहन करना चाहिए.

  • संजौली में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति का IGMC में इलाज जारी

शिमला में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. वह प्रशासन की निगरानी में था.

  • आनी में तीनों दुकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आनी के पुराने बस अड्डे में पंचायत की एक दुकान में आग लग गई. आग ने दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोक दिया.

  • 3 महीने से सेरीकोठी-सलापड़ मार्ग पर लावारिस खड़ी है 108 एंबुलेंस

सुंदरनगर विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी-सलापड़ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत जरल में सड़क किनारे पिछले 3 से महीनों से एक 108 एंबुलेंस बिना किसी सुध के लावारिस हालात में खड़ी है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस एंबुलेंस को यहां से जल्द हटाने की मांग की है.

  • जल्द शुरू होगा भांदल-पनोगा पुढन सड़क का काम

भांदल-पनोगा पुढन सड़क का काम ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया था, लेकिन अब मौके का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने जल्द काम शुरू करने का दावा किया है. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि कुछ समय बाद सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.

  • स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियासत गरमाई, विक्रमादित्य सिंह ने जांच पर उठाए सवाल

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने को लेकर कांग्रेस याचिका दायर करने जा रहा है. कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

  • हिमाचल में 185 पहुंची कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, 219 लोग हुए ठीक

सोमवार को सोलन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जांच के लिए 224 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सोलन जिला के दो लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 197 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

  • बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के आम जीवनशैली पर कई सकारात्मक और नकारात्मक असर हुए हैं. हिमाचल के किसान गेहूं की कटाई कर चुके हैं. वहीं, इन दिनों प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है और खरीफ की फसलों को बोने का यही उपयुक्त समय है. प्रदेश में खरीफ के सीजन में मक्की, धान, बाजरा और कई तरह की दालों की बिजाई की जाती है.

  • कोरोना मामले सामने आने के बाद जोगिन्दरनगर के कुछ क्षेत्र बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन

मंडी जिला के जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मेन भारोला में 7 जून को 1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

  • कोविड-19: शिमला आईजीएमसी में सावधानियां रखकर कर रहा स्टाफ काम

आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों समेत नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर पीपीई किट दी गई. स्टाफ बिना किसी संकोच के पॉजिटिव मरीजों के पास जाकर इलाज कर सके इससे लिए विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

  • प्रदेश में थमे निजी बसों के पहिए, ETV भारत पर बस ऑपरेटर्स ने बताई अपनी समस्याएं

प्रदेश में निजी बस संचालकों ने बसें चलाना बंद कर दी हैं. प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 60 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने की अनुमति दी है. ऐसे में निजी बस ऑपरेटर को 40 प्रतिशत सीटों का घाटा हो रहा है जो कि प्रदेश सरकार को वहन करना चाहिए.

  • संजौली में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति का IGMC में इलाज जारी

शिमला में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हरियाणा से आने के बाद उसे संजौली में ही होम क्वारंटाइन किया गया था. वह प्रशासन की निगरानी में था.

  • आनी में तीनों दुकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आनी के पुराने बस अड्डे में पंचायत की एक दुकान में आग लग गई. आग ने दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोक दिया.

  • 3 महीने से सेरीकोठी-सलापड़ मार्ग पर लावारिस खड़ी है 108 एंबुलेंस

सुंदरनगर विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी-सलापड़ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत जरल में सड़क किनारे पिछले 3 से महीनों से एक 108 एंबुलेंस बिना किसी सुध के लावारिस हालात में खड़ी है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस एंबुलेंस को यहां से जल्द हटाने की मांग की है.

  • जल्द शुरू होगा भांदल-पनोगा पुढन सड़क का काम

भांदल-पनोगा पुढन सड़क का काम ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया था, लेकिन अब मौके का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने जल्द काम शुरू करने का दावा किया है. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि कुछ समय बाद सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.