कारगिल युद्ध पर प्रतिभा सिंह के बयान पर CM का पलटवार, बोले: युद्ध में हिमाचल ने खोए थे 52 जवान
कारगिल युद्ध पर दिए गए कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. मंगलवार को करसोग के सेरी बंगलों में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिभा सिंह कारगिल युद्ध पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह की ये बात उन्हें बहुत खराब लगी. हालांकि वे उम्मीदवार के खिलाफ ज्यादा नहीं बोलते हैं क्योंकि व्यक्तिगत टिप्पणी करना उनकी आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अकेले हिमाचल के 52 सैनिक कुर्बान हो गए और कांग्रेस उसको छोटी सी लड़ाई कह रही है.
कारगिल युद्ध पर दिया बयान कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की मानसिकता को दर्शाता है: खुशाल ठाकुर
मंडी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने चुनावी जनसभा में कारगिल युद्ध को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कारगिल युद्ध के हीरो और बीजेपी के उम्मीदवार खुशाल ठाकुर ने कहा कि इस तरह का बयान कांग्रेस प्रत्याशी की मानसिकता को दर्शाता है.
नाहन कॉलेज में एबीवीपी-एसएफआई के बीच जमकर चले लात घूंसे, कई छात्र घायल
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. हालांकि दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट किस वजह से हुई यह अभी तक पता नहीं लग सका. वहीं, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
प्रशासनिक दावों पर उठे सवाल, शिमला में जाम की समस्या आमजन परेशान
जाम की समस्या से निपटने के शिमला पुलिस के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. शहर में रोजाना घंटों लग रहे जाम की वजह से स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक प्लान न होने से जनता में काफी रोष है.
कुल्लू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली के तीन युवकों से चरस बरामद
कुल्लू में पुलिस ने दिल्ली के तीन युवकों को चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां से खरीदी गई और आगे किसे बेची जानी थी.
पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष करने की मांग
पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में कार्यरत चिकित्सकों के सेवाकाल को भी 58 साल किया जाए. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (Himachal Medical Officers Association) ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है. एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि भावी पीढ़ी को अपने प्रदेश में ही नौकरी मिले.
डेंगू से बचाव के लिए नाहन नगर परिषद ने कसी कमर, शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू
नाहन नगर परिषद ने डेंगू से बचाव के लिए शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू किया है. फॉगिंग मशीन की सहायता से नगर परिषद के कर्मचारी कुछ दिनों से सड़कों व गलियों इत्यादि में दवा का छिड़काव कर रहे हैं. इससे संभवित रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी.
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य, मोमबत्ती बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण
ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के इरादे से यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान भी अनेक कार्यक्रम चला रहा है. साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था की भी जानकारी दे रहा है, ताकि महिलाएं घर-द्वार पर ही स्वावलंबी बन सके.
सूने घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ
शिमला में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. भीष्म देव जस्टा, निवासी देव भवन लोवर जाखू ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
SHIMLA: प्रतिभा सिंह के बयान को BJP ने बताया शहीदों का अपमान
मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान को भाजपा ने शहीदों का अपमान करार दिया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल वीर भूमि है और सैनिकों की भूमि है भाजपा इनका अपमान सहन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ