ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - igmc shimla

आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस के इस काम में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल अदा किया है. वहीं, सिरमौर एसपी ने बच्चे की तारीफ की है.

top-10-news-of-himachal-pradesh-till-11-am
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:59 AM IST

आने वाले तीन हफ्तों तक सतर्क रहने की जरूरत

आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

छोटे बच्चे की समझदारी से पकड़े गए कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी

सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस के इस काम में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल अदा किया है. वहीं, सिरमौर एसपी ने बच्चे की तारीफ की है.

हिमाचल में कोरोना के 1392 नए मामले आए सामने

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 1392 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 12 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 8444 कोरोना एक्टिव केस है.

डीडीयू अस्पताल फिर से कोविड अस्पताल घोषित

राजधानी शिमला में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए डीडीयू अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. कोविड अस्पताल घोषित करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. सरकार के आगामी आदेशों तक यह अस्पताल कोविड अस्पताल ही रहेगा. रविवार से कोरोना के मरीजों को अब डीडीयू में भर्ती करवा लिया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कोरोना के कहर से पूरा देश दहल रहा है. सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि कोरोना अगर बढ़ रहा है तो इसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी सरकार और नेताओं की है. जनता भी लापरवाही के लिए एक सीमा तक जिम्मेदार है. पिछले 15 दिनों में बंगाल में कोरोना के मामले पांच गुणा बढ़े हैं. चुनाव में कोरोना का कहर बढ़ रहा है.

सरकार के फैसलों के खिलाफ बयानबाजी करना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा

उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक संघों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसते हुए कहा कि अगर सरकार के निर्णयों पर मीडिया या सोशल मीडिया में विरोधाभासी बयान दिया तो कार्रवाई होगी. जारी पत्र में सभी शिक्षा उप निदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों को इस संदर्भ में जागरूक किया जाए.

IGMC में जरूरतमंदों की मदद के लिए 'पहचान' ने बढ़ाया हाथ

कोरोना काल में मरीजों की मदद के लिए कई संस्थाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में आईजीएमसी शिमला में पहचान वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए 10 वॉटर प्यूरीफायर दिए गए. इसके साथ ही 15 बैड मैट्रेसिस भी जरूरतमंद लोगों को बांटे. यह संस्था पिछले 8 सालों से लोगों के हित में काम कर रही है.

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर लगाए कई आरोप

जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के साथ जयराम सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में करोड़ों का घोटाला हुआ था. कोरोनाकाल में सेनिटाइजर, मास्क आदि सरकार ने अपने चहेते लोगों को ठेके में दिया था.

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि 20 और 21 अप्रैल को फिर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम की करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
टीबी के मरीजों को घर-द्वार मिलेगी चिकित्सा सुविधा

राज्य में क्षय रोग (टीबी) कार्यक्रम के और बेहतर कार्यान्वयन और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई गई है. टीबी के मरीजों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए टीबी पर्यवेक्षकों को 35 दोपहिया वाहन दिए गए.

आने वाले तीन हफ्तों तक सतर्क रहने की जरूरत

आईजीएमसी प्रशासन ने लोगों को आने वाले 3 हफ्तों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी वेव पूरी तरह शुरू नहीं हुई है. इसलिए आने वाले तीन हफ्तों के लिए सर्तक रहना काफी जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

छोटे बच्चे की समझदारी से पकड़े गए कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी

सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस के इस काम में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल अदा किया है. वहीं, सिरमौर एसपी ने बच्चे की तारीफ की है.

हिमाचल में कोरोना के 1392 नए मामले आए सामने

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 1392 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 12 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 8444 कोरोना एक्टिव केस है.

डीडीयू अस्पताल फिर से कोविड अस्पताल घोषित

राजधानी शिमला में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए डीडीयू अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है. कोविड अस्पताल घोषित करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. सरकार के आगामी आदेशों तक यह अस्पताल कोविड अस्पताल ही रहेगा. रविवार से कोरोना के मरीजों को अब डीडीयू में भर्ती करवा लिया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कोरोना के कहर से पूरा देश दहल रहा है. सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि कोरोना अगर बढ़ रहा है तो इसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी सरकार और नेताओं की है. जनता भी लापरवाही के लिए एक सीमा तक जिम्मेदार है. पिछले 15 दिनों में बंगाल में कोरोना के मामले पांच गुणा बढ़े हैं. चुनाव में कोरोना का कहर बढ़ रहा है.

सरकार के फैसलों के खिलाफ बयानबाजी करना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा

उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक संघों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसते हुए कहा कि अगर सरकार के निर्णयों पर मीडिया या सोशल मीडिया में विरोधाभासी बयान दिया तो कार्रवाई होगी. जारी पत्र में सभी शिक्षा उप निदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों को इस संदर्भ में जागरूक किया जाए.

IGMC में जरूरतमंदों की मदद के लिए 'पहचान' ने बढ़ाया हाथ

कोरोना काल में मरीजों की मदद के लिए कई संस्थाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में आईजीएमसी शिमला में पहचान वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए 10 वॉटर प्यूरीफायर दिए गए. इसके साथ ही 15 बैड मैट्रेसिस भी जरूरतमंद लोगों को बांटे. यह संस्था पिछले 8 सालों से लोगों के हित में काम कर रही है.

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर लगाए कई आरोप

जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के साथ जयराम सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में करोड़ों का घोटाला हुआ था. कोरोनाकाल में सेनिटाइजर, मास्क आदि सरकार ने अपने चहेते लोगों को ठेके में दिया था.

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि 20 और 21 अप्रैल को फिर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम की करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
टीबी के मरीजों को घर-द्वार मिलेगी चिकित्सा सुविधा

राज्य में क्षय रोग (टीबी) कार्यक्रम के और बेहतर कार्यान्वयन और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई गई है. टीबी के मरीजों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए टीबी पर्यवेक्षकों को 35 दोपहिया वाहन दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.