ETV Bharat / city

ठियोग में आखिरकार खुला शौचालय का ताला, दो दिन से था बंद - नगर परिषद ठियोग

ठियोग के बस अड्डे में बना शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसको गुरुवार सुबह खोल दिया गया है.

सुलभ शौचालय में लगा ताला.
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:20 PM IST

शिमला: प्रदेश में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसको गुरुवार सुबह खोल दिया गया है.

लोग बस और बाजार से शौचालय की तरफ जाते हैं, लेकिन ताले को देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि शौच करने के लिए वो कहां जाएं. खास कर महिलाओं को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अगर नगर परिषद ठियोग लोगों की समस्या से कोसों दूर है, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि लोगों को क्या समस्या हो रही है. इसके अलावा दो दिनों से प्रशासन ने भी कोई वैकल्पिक प्रावधान नहीं किया था.

जानकारी देती महिलाएं.

नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष वंदना सूद ने बताया कि शौचालय का जिम्मा किसी और ठेकेदार को दिया गया है, जिसकी वजह से शौचालय बंद पड़ा हुआ है.
बता दें कि ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना सुलभ शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

शिमला: प्रदेश में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसको गुरुवार सुबह खोल दिया गया है.

लोग बस और बाजार से शौचालय की तरफ जाते हैं, लेकिन ताले को देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि शौच करने के लिए वो कहां जाएं. खास कर महिलाओं को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अगर नगर परिषद ठियोग लोगों की समस्या से कोसों दूर है, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि लोगों को क्या समस्या हो रही है. इसके अलावा दो दिनों से प्रशासन ने भी कोई वैकल्पिक प्रावधान नहीं किया था.

जानकारी देती महिलाएं.

नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष वंदना सूद ने बताया कि शौचालय का जिम्मा किसी और ठेकेदार को दिया गया है, जिसकी वजह से शौचालय बंद पड़ा हुआ है.
बता दें कि ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग के बस अड्डे में बना सुलभ शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ था, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Wed, Jun 26, 2019, 4:15 PM
Subject: शौचालय में दो दिन से लटका ताला
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा ठियोग नगर परिषद बस स्टैंड के एकमात्र शौचालय में दो दिनों से लटका पड़ा है ताला।महिलाओं को हो रही खासी परेशानी।
Hp_sml_toilet prob_avb_26_6_19_suresh

ठियोग,,,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की इन दिनों ठियोग में धज्जियाँ उड़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी का बाह्य शौच मुक्त करने का अभियान इन दिनों हवा हवाई होता दिख रहा है।ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग बस अड्डा पिछले दो दिनों से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।बस अड्डा होने के चलते रोजाना यंहा हजारों यात्री सफर करते हैं लेकिन बस अड्डे में बना सुलभ शौचालय पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है जिससे लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। बस स्टैंड में बना यर एक मात्र शौचालय है लेकिन दो दिनों से यंहा ताला लटका हुआ है। लोग बसो ओर बाजार से इस शौचालय की तरफ भागते है लेकिन ताले को देखकर सब हैरान रह जाते हैं कि अब शौच करने कंहा जाए।खास कर महिलाओं को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि नजदीक में कोई भी शौचालय नही है जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है।

बाईट,,, स्थानीय लोग



वन्ही दूसरी तरफ नगर परिषद ठियोग लोगों की समस्या से कोसो दूर है उन्हें कोई परवाह नही है कि लोगों को क्या समस्या हो रही है।शौचालय के कर्मचारियों का कंही कोई अता पता नही है।नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष वंदना सूद का कहना है कि शौचालय का जिम्मा किसी ओर ठेकेदार को दिया गया है।जिसकी वजह से शौचालय बन्द पड़ा है।

बाईट,,, वंदना सूद 
अध्यक्ष नगर परिषद 

हैरानी की बात तो ये है कि लोगो की सुविधा के लिए दो दिनों से प्रशासन ने भी कोई वैकल्पिक प्रावधान नही किया है। ओर आने वाले दिनों में लोगों को कितने दिन खुले में शौच करना पड़े ये सब नगर परिषद ने भी राम भरोसे छोड़ रखा है।

Etv भारत के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.