ETV Bharat / city

शिमला से रामपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई हेली टैक्सी, अब मंगलवार को भरेगी पहली उड़ान

वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई. वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर (Heli taxi from Shimla to Rampur) के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर (Heli taxi service in Shimla) हेली टैक्सी का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

Today heli taxi could not fly from Shimla to Rampur
शिंगड़ा हेलीपैड
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:18 PM IST

रामपुर/शिमला: रामपुर में गुरुवार को उड़ान टू के तहत हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) नहीं पहुंच पाई. जानकारी के अनुसार रामपुर के लिए यात्री न होने के कारण आज उड़ान को स्थगित किया गया. बता दें कि वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई.

वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर हेली टैक्सी (Heli Taxi at Shingra Helipad) का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

जानकारी देते हुए पवन हंस कंपनी (Heli taxi service in Shimla) के कोऑर्डिनेटर विपुल ने बताया कि आने वाले मंगलवार को एक बार फिर से हेली टैक्सी रामपुर के लिए रवाना की जाएगी. यदि उनके पास यात्री होंगे. उन्होंने बताया कि रामपुर को मंगलवार, बुधवार वह वीरवार को उड़ान भरी जाएगी. इसके साथ-साथ यात्रियों से 3155 रुपए प्रति यात्री लिए जाएंगे. इसके साथ-साथ इसका समय रामपुर में 1:40 के करीब रामपुर हेलीपैड में हेली टैक्सी पहुंच जाएगी. वहीं, वह वापस शिमला को रामपुर से 2:20 पर अपनी उड़ान भरेगी.

उन्होंने बताया कि यदि यात्री नहीं होंगे तो शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी (Heli taxi from Shimla to Rampur) अपनी उड़ान नहीं भरेगी. जब जब यात्री होंगे तभी यह हेली टैक्सी अपनी उड़ान भरेगी. वहीं, 2 साल से कम उम्र के शिशु का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा. आपातकाल स्थिति में भी हेलिटक्सी को बुलाया जा सकता है.

वहीं, इस दौरान शिंगड़ा हेलीपैड में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के 9 जवान तैनात रहेंगे. यह जवान दिन के समय अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ-साथ जब-जब यहां पर हेली टैक्सी पहुंचेगी उस दौरान यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी. इसके साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी तैनात रहेगी. हेली टैक्सी में 11 यात्री यात्रा कर सकते हैं यदि मौसम का टंपरेचर सही हो.

ये भी पढ़ें- चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

रामपुर/शिमला: रामपुर में गुरुवार को उड़ान टू के तहत हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) नहीं पहुंच पाई. जानकारी के अनुसार रामपुर के लिए यात्री न होने के कारण आज उड़ान को स्थगित किया गया. बता दें कि वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई.

वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर हेली टैक्सी (Heli Taxi at Shingra Helipad) का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

जानकारी देते हुए पवन हंस कंपनी (Heli taxi service in Shimla) के कोऑर्डिनेटर विपुल ने बताया कि आने वाले मंगलवार को एक बार फिर से हेली टैक्सी रामपुर के लिए रवाना की जाएगी. यदि उनके पास यात्री होंगे. उन्होंने बताया कि रामपुर को मंगलवार, बुधवार वह वीरवार को उड़ान भरी जाएगी. इसके साथ-साथ यात्रियों से 3155 रुपए प्रति यात्री लिए जाएंगे. इसके साथ-साथ इसका समय रामपुर में 1:40 के करीब रामपुर हेलीपैड में हेली टैक्सी पहुंच जाएगी. वहीं, वह वापस शिमला को रामपुर से 2:20 पर अपनी उड़ान भरेगी.

उन्होंने बताया कि यदि यात्री नहीं होंगे तो शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी (Heli taxi from Shimla to Rampur) अपनी उड़ान नहीं भरेगी. जब जब यात्री होंगे तभी यह हेली टैक्सी अपनी उड़ान भरेगी. वहीं, 2 साल से कम उम्र के शिशु का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा. आपातकाल स्थिति में भी हेलिटक्सी को बुलाया जा सकता है.

वहीं, इस दौरान शिंगड़ा हेलीपैड में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के 9 जवान तैनात रहेंगे. यह जवान दिन के समय अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ-साथ जब-जब यहां पर हेली टैक्सी पहुंचेगी उस दौरान यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी. इसके साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी तैनात रहेगी. हेली टैक्सी में 11 यात्री यात्रा कर सकते हैं यदि मौसम का टंपरेचर सही हो.

ये भी पढ़ें- चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.