ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेगी हिमाचल सरकार - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

today big breaking
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:55 PM IST

22:51 August 03

सैलानियों को लानी होगी 72 घंटे पूर्व की RT-PCR रिपोर्ट

शिमला: हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि देवभूमि की सैर को आने वाले पर्यटकों को अब 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. यदि हिमाचल की सैर को आने की इच्छा रखने वाले किसी सैलानी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी. विधानसभा की कार्यवाही के बाद कैबिनेट की मीटिंग में इस आशय का फैसला लिया गया.

साथ ही ये भी सहमति बनी कि यदि लोगों ने कोविड एप्रोपिएट व्यवहार को गंभीरता से नहीं लिया तो और भी बंदिशें आने वाले समय में लगाई जा सकती है. इसके अलावा शिमला जिला के चौपाल के अस्पताल को सौ बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल का दर्जा दिया गया है. इस संस्थान के लिए 45 पद भी दिए गए हैं. कैबिनेट ने राज्य के दो स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर किया है. इसमें एक स्कूल का नाम शहीद सतीश कुमार व दूसरे स्कूल का नाम शहीद प्रताप सिंह को समर्पित किया गया है.

एक स्कूल शिमला का है और दूसरा बिलासपुर का. इसके अलावा खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के बाद जयराम सरकार अब बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेने पर विचार कर रही हैं. बुलेट प्रूफ गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होगी. कैबिनेट ने निजी सुरक्षा विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति दी. 

22:40 August 03

कैबिनेट के फैसले

शिमला: जयराम सरकार अब बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेगी. यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. विधानसभा के मीटिंग हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में नियम तैयार करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई. बुलेट प्रूफ गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होगी. कैबिनेट ने निजी सुरक्षा विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति दी.

17:24 August 03

हिमाचल की नई स्वास्थ्य निदेशक डॉ अनिता महाजन बनीं हैं. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

16:41 August 03

जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश विधानसभा परिसर में बैठक हो रही है. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

16:24 August 03

उपचुनावों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

उपचुनावों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. उपचुनावों को लेकर मंडी में बैठक आयोजित की गई. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव व सदर मंडी के प्रभारी राजीव किमटा रहे बैठक में मौजूद. पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर और कांग्रेस कमेटी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा बैठक में शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: धमकी मामले में सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को किया सूचित, MLA और VVIP की सुरक्षा का होगा आकलन: CM

11:50 August 03

नारेबाजी के बीच दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. कांग्रेस की तरफ से जगत नेगी ने नियम 67 के तहत अपनी बात कहने की अनुमति मांगी. सांसद राम स्वरूप की मौत के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट न आने की बात कही. सदन में शोर-शराबा शुरू करते हुए कांग्रेस के कई सदस्य सीट पर खड़े हुए.

22:51 August 03

सैलानियों को लानी होगी 72 घंटे पूर्व की RT-PCR रिपोर्ट

शिमला: हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि देवभूमि की सैर को आने वाले पर्यटकों को अब 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. यदि हिमाचल की सैर को आने की इच्छा रखने वाले किसी सैलानी ने टीकाकरण करवा लिया है तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की बाध्यता नहीं होगी. विधानसभा की कार्यवाही के बाद कैबिनेट की मीटिंग में इस आशय का फैसला लिया गया.

साथ ही ये भी सहमति बनी कि यदि लोगों ने कोविड एप्रोपिएट व्यवहार को गंभीरता से नहीं लिया तो और भी बंदिशें आने वाले समय में लगाई जा सकती है. इसके अलावा शिमला जिला के चौपाल के अस्पताल को सौ बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल का दर्जा दिया गया है. इस संस्थान के लिए 45 पद भी दिए गए हैं. कैबिनेट ने राज्य के दो स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर किया है. इसमें एक स्कूल का नाम शहीद सतीश कुमार व दूसरे स्कूल का नाम शहीद प्रताप सिंह को समर्पित किया गया है.

एक स्कूल शिमला का है और दूसरा बिलासपुर का. इसके अलावा खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के बाद जयराम सरकार अब बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेने पर विचार कर रही हैं. बुलेट प्रूफ गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होगी. कैबिनेट ने निजी सुरक्षा विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति दी. 

22:40 August 03

कैबिनेट के फैसले

शिमला: जयराम सरकार अब बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेगी. यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. विधानसभा के मीटिंग हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में नियम तैयार करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई. बुलेट प्रूफ गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होगी. कैबिनेट ने निजी सुरक्षा विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति दी.

17:24 August 03

हिमाचल की नई स्वास्थ्य निदेशक डॉ अनिता महाजन बनीं हैं. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

16:41 August 03

जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश विधानसभा परिसर में बैठक हो रही है. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

16:24 August 03

उपचुनावों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

उपचुनावों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. उपचुनावों को लेकर मंडी में बैठक आयोजित की गई. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव व सदर मंडी के प्रभारी राजीव किमटा रहे बैठक में मौजूद. पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर और कांग्रेस कमेटी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा बैठक में शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: धमकी मामले में सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को किया सूचित, MLA और VVIP की सुरक्षा का होगा आकलन: CM

11:50 August 03

नारेबाजी के बीच दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. कांग्रेस की तरफ से जगत नेगी ने नियम 67 के तहत अपनी बात कहने की अनुमति मांगी. सांसद राम स्वरूप की मौत के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट न आने की बात कही. सदन में शोर-शराबा शुरू करते हुए कांग्रेस के कई सदस्य सीट पर खड़े हुए.

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.