मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट थाना के अंतर्गत में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, कॉलेज के पास दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य युवक घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सड़क हादसा बेसहारा गोवंश के कारण से पेश आया है, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की मृत्यु हुई है, वह रखोह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. पुलिस अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है, स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना