शिमला: राजधानी शिमला में हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह आए ठप हो गई है. हालांकि पेड़ हटाने के लिए कर्मी लगाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटाने की बात कही जा रही है. पेड़ गिरने से काफी देर तक दोनों तरफ जाम लगा रहा. वहीं, न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए वाहनों की आवाजाही जहा बाय खलीनी से की जा रही है, जबकि टूटू बालुगंज के लिए गाड़ियां चौड़ा मैदान से भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में बारिश का कहर! जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, 28 अगस्त तक हिमाचल में खराब रहेगा मौसम