ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: शिमला रेलवे स्टेशन के नजदीक सड़क पर गिरा देवदार का पेड़, सड़क मार्ग अवरुद्ध - car accident in bhoranj

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 9:08 PM IST

21:00 August 22

शिमला में हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है.

heavy rain in shimla
शिमला में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर गिरा पेड़.

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह आए ठप हो गई है. हालांकि पेड़ हटाने के लिए कर्मी लगाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटाने की बात कही जा रही है. पेड़ गिरने से काफी देर तक दोनों तरफ जाम लगा रहा. वहीं, न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए वाहनों की आवाजाही जहा बाय खलीनी से की जा रही है, जबकि टूटू बालुगंज के लिए गाड़ियां चौड़ा मैदान से भेजी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: राजधानी में बारिश का कहर! जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, 28 अगस्त तक हिमाचल में खराब रहेगा मौसम

20:34 August 22

पंडित सुखराम की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

मंडी: पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है. इस बात की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दी.

19:20 August 22

हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत

हमीरपुर: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत कर रहे हैं. वहीं, कांगड़ा और हमीरपुर जिले की सीमा पर  भी केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.

इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि धर्मशाला मेरा दूसरा घर है, जब मैं राजनीति में नहीं था तब मेरा यहां ज्यादा आना होता था. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा और धर्मशाला का मेरे राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला मेरा दूसरा घर, राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान: अनुराग ठाकुर

17:14 August 22

भोरंज में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक घायल

हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत महल में एक अल्टो कार एचआर 03v-5364 शनिवार देर रात खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार अपने पीछे 10 साल का बेटा और 5 साल की बेटी को छोड़ गया है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

21:00 August 22

शिमला में हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है.

heavy rain in shimla
शिमला में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर गिरा पेड़.

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह आए ठप हो गई है. हालांकि पेड़ हटाने के लिए कर्मी लगाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटाने की बात कही जा रही है. पेड़ गिरने से काफी देर तक दोनों तरफ जाम लगा रहा. वहीं, न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए वाहनों की आवाजाही जहा बाय खलीनी से की जा रही है, जबकि टूटू बालुगंज के लिए गाड़ियां चौड़ा मैदान से भेजी जा रही है. 

ये भी पढ़ें: राजधानी में बारिश का कहर! जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, 28 अगस्त तक हिमाचल में खराब रहेगा मौसम

20:34 August 22

पंडित सुखराम की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

मंडी: पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है. इस बात की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दी.

19:20 August 22

हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत

हमीरपुर: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत कर रहे हैं. वहीं, कांगड़ा और हमीरपुर जिले की सीमा पर  भी केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.

इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि धर्मशाला मेरा दूसरा घर है, जब मैं राजनीति में नहीं था तब मेरा यहां ज्यादा आना होता था. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा और धर्मशाला का मेरे राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला मेरा दूसरा घर, राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान: अनुराग ठाकुर

17:14 August 22

भोरंज में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक घायल

हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत महल में एक अल्टो कार एचआर 03v-5364 शनिवार देर रात खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार अपने पीछे 10 साल का बेटा और 5 साल की बेटी को छोड़ गया है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.