ETV Bharat / city

शिमला में गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी खाकी की नजर - शिमला में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस को लेकर (Shimla police alert on Republic day) शिमला पुलिस अब अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सभी बॉर्डर भी सील कर दिए हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो. वहीं, इस बार पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहेगी, ताकि किसी भी संदिग्ध का पता चल सके. बता दें कि 31 दिसंबर को जब पर्यटक शिमला मे नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ऐसे में इस बार शिमला पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. गणतंत्र दिवस समारोह के में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस पहले से ही तैयार है.

Photo
फोटो.
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:17 PM IST

शिमल: गणतंत्र दिवस (Republic day parade shimla) को लेकर शिमला पुलिस अब अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सभी बॉर्डर भी सील कर दिए हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो. पुलिस जिला शिमला के तहत पड़ने वाले शोघी बैरियर, कुड्डू बैरियर, जमराड़ी बैरियर व सोलह मील बैरियर पर नाके लगा दिए हैं. ऐसे में कोई भी संदिग्ध किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं कर पाएगा. पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहेगी, ताकि किसी भी संदिग्ध का पता चल सके.

पुलिस ने यह तय किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध किसी भी तरह की कोई हरकत करते पाया गया, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने शिमला (Republic day function in shimla) में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस को लेकर 350 जवानों की ड्यूटियां लगाई हैं. सोमवार को रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस को लेकर फूल ड्रेस में रिहर्सल हुई. इस दौरान जवानों ने खूब पसीना बहाया. गणतंत्र दिवस के दिन मार्च पास्ट में 20 टुकड़ियां भाग लेंगी. इनमें सैनिक व अर्धसैनिक बल की टुकड़ी, आईटीबीपी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गृहरक्षक, फायर, एक्स सर्विसमैन, एनसीसी और एनएसएस सहित अन्य दल भाग ले रहे हैं.

5 सेक्टर में बांटा शहर: गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज (Shimla police alert on Republic day) मैदान पर मनाया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टरों मे एक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने सेक्टर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा. वहीं, पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ड्रोन से रहेगी नजर: सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. इस दौरान यदि कोई संदिग्ध नजर आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 31 दिसंबर को जब पर्यटक नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी अचानक पुलिस ने रिज मैदान को खाली करवा दिया था. क्योंकि रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ऐसे में इस बार शिमला पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration in shimla) के में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस पहले से ही तैयार है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग की कार्रवाई, मंडी के गलू स्थित शराब बोटलिंग प्लांट का लाइसेंस निलम्बित

शिमल: गणतंत्र दिवस (Republic day parade shimla) को लेकर शिमला पुलिस अब अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सभी बॉर्डर भी सील कर दिए हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो. पुलिस जिला शिमला के तहत पड़ने वाले शोघी बैरियर, कुड्डू बैरियर, जमराड़ी बैरियर व सोलह मील बैरियर पर नाके लगा दिए हैं. ऐसे में कोई भी संदिग्ध किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं कर पाएगा. पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहेगी, ताकि किसी भी संदिग्ध का पता चल सके.

पुलिस ने यह तय किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध किसी भी तरह की कोई हरकत करते पाया गया, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने शिमला (Republic day function in shimla) में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस को लेकर 350 जवानों की ड्यूटियां लगाई हैं. सोमवार को रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस को लेकर फूल ड्रेस में रिहर्सल हुई. इस दौरान जवानों ने खूब पसीना बहाया. गणतंत्र दिवस के दिन मार्च पास्ट में 20 टुकड़ियां भाग लेंगी. इनमें सैनिक व अर्धसैनिक बल की टुकड़ी, आईटीबीपी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गृहरक्षक, फायर, एक्स सर्विसमैन, एनसीसी और एनएसएस सहित अन्य दल भाग ले रहे हैं.

5 सेक्टर में बांटा शहर: गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक रिज (Shimla police alert on Republic day) मैदान पर मनाया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टरों मे एक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने सेक्टर में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा. वहीं, पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ड्रोन से रहेगी नजर: सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. इस दौरान यदि कोई संदिग्ध नजर आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 31 दिसंबर को जब पर्यटक नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी अचानक पुलिस ने रिज मैदान को खाली करवा दिया था. क्योंकि रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ऐसे में इस बार शिमला पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration in shimla) के में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस पहले से ही तैयार है. डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग की कार्रवाई, मंडी के गलू स्थित शराब बोटलिंग प्लांट का लाइसेंस निलम्बित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.