ETV Bharat / city

कुल्लू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्‍ली के तीन युवकों से चरस बरामद - drug smuggler arrested in kullu

कुल्लू में पुलिस ने दिल्ली के तीन युवकों को चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां से खरीदी गई और आगे किसे बेची जानी थी.

दिल्‍ली के तीन युवकों से चरस बरामद
दिल्‍ली के तीन युवकों से चरस बरामद
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान में पुलिस की विशेष टीम ने नाके के दौरान तीन युवकों से 331 ग्राम चरस बरामद की है. तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम भुंतर क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की गाड़ी मणिकर्ण से भुंतर की ओर को आ रही है, जिसमें चरस होने का अंदेशा है. जिस पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोका. गाड़ी की तलाशी के दौरान 331 ग्राम चरस बरामद हुई.

गाड़ी में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां से खरीदी गई और आगे किसे बेची जानी थी.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान दिसंत गाबा, निवासी ऋषि नगर, नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली, कमल जीत सिंह और और मनीष बत्रा, निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

कुल्लू: जिला कुल्लू के हाथीथान में पुलिस की विशेष टीम ने नाके के दौरान तीन युवकों से 331 ग्राम चरस बरामद की है. तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम भुंतर क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की गाड़ी मणिकर्ण से भुंतर की ओर को आ रही है, जिसमें चरस होने का अंदेशा है. जिस पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोका. गाड़ी की तलाशी के दौरान 331 ग्राम चरस बरामद हुई.

गाड़ी में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां से खरीदी गई और आगे किसे बेची जानी थी.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान दिसंत गाबा, निवासी ऋषि नगर, नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली, कमल जीत सिंह और और मनीष बत्रा, निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.