शिमला: हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज सुबह निधन हो गया है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं.
वीरभद्र सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा. 8 जुलाई से 10 जुलाई तक हिमाचल में राजकीय शोक रहेगा. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वहीं, वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर 9 जुलाई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद सुबह 11: 30 से दोपहर एक बजे तक कांग्रेस ऑफिस और वहां से रामपुर बुशहर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर. 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे रामपुर में अंतिम संस्कार होगा.
पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सुबह 3.40 मिनट पर IGMC ली अंतिम सांस