ETV Bharat / city

रामपुर: फाग मेले में देवधुन का आयोजन, देवभक्ति में सराबोर हुआ राजदरबार - फाग मेले में देवधुन का आयोजन

देवभूमि हिमाचल के लोगों में देवी-देवताओं के प्रति अटूट और अगाध आस्था है. हिमाचल में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों से भी देवी-देवताओं का संबंध है. इसी तरह इन दिनों रामपुर में फाग मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के तीसरे दिन देवताओं के बजंतरियों द्वारा देवधुन बजाई गई. इस दौरान पुरा क्षेत्र देवधुन से सराबोर हो गया.

Third day of phag fair
फाग मेले में देवधुन का आयोजन
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:03 PM IST

रामपुर: ऐतिहसिक फाग मेले के तीसरे दिन देवधुन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देवताओं के बजंतरियों द्वारा देवधुन बजाई गई. इस दौरान देवधुन में सभी दिशाओं के बजंतरियों द्वारा भाग लिया गया. ऐसा पहली बार हुआ कि देवधुन का (Devdhun organized in Phag fair) आयोजन किया गया हो. जब एक साथ 15 से 20 देवताओं के वाद्य यंत्र बजने लगे वो नजारा सचमुच बेहद ही शानदार था. देवधुन सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ मेले में दूर-दूर से आए लोग भी देवधुन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए.

यह ऐतिहासिक मेला सदियों से चलता आ रहा है लेकिन आज तक इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं किया गया था. इस पहल के लिए प्रशासन व नगर परिषद की ओर से सभी ने इसकी सराहना की. इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर व नायब तहसीलदार रामपुर व अन्य भी मौजूद रहे.

फाग मेले में देवधुन का आयोजन
वहीं, जानकारी देते हुए पार्षद स्वाति बंसल ने बताया कि उनके द्वारा इस देवधुन को (Devdhun organized in Phag fair) आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य है कि अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ताकि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बीमारियां इत्यादि न फैले. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में भी इस तरह से पूर्वजों द्वारा शंखनाद बजाकर अपने क्षेत्र का वातावरण शुद्ध किया जाता था. इसी को लेकर यह पहल की गई है. उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला सदियों से चलता आ रहा है. इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें : रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, हाफ मैराथन का भी होगा आयोजन

रामपुर: ऐतिहसिक फाग मेले के तीसरे दिन देवधुन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देवताओं के बजंतरियों द्वारा देवधुन बजाई गई. इस दौरान देवधुन में सभी दिशाओं के बजंतरियों द्वारा भाग लिया गया. ऐसा पहली बार हुआ कि देवधुन का (Devdhun organized in Phag fair) आयोजन किया गया हो. जब एक साथ 15 से 20 देवताओं के वाद्य यंत्र बजने लगे वो नजारा सचमुच बेहद ही शानदार था. देवधुन सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ मेले में दूर-दूर से आए लोग भी देवधुन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए.

यह ऐतिहासिक मेला सदियों से चलता आ रहा है लेकिन आज तक इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं किया गया था. इस पहल के लिए प्रशासन व नगर परिषद की ओर से सभी ने इसकी सराहना की. इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर व नायब तहसीलदार रामपुर व अन्य भी मौजूद रहे.

फाग मेले में देवधुन का आयोजन
वहीं, जानकारी देते हुए पार्षद स्वाति बंसल ने बताया कि उनके द्वारा इस देवधुन को (Devdhun organized in Phag fair) आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य है कि अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ताकि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बीमारियां इत्यादि न फैले. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में भी इस तरह से पूर्वजों द्वारा शंखनाद बजाकर अपने क्षेत्र का वातावरण शुद्ध किया जाता था. इसी को लेकर यह पहल की गई है. उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला सदियों से चलता आ रहा है. इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें : रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, हाफ मैराथन का भी होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.