शिमला: हिमाचल(Himachal) में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. मौसम विभाग(weather department) ने मौसम साफ रहने की संभावना जताई, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. सुबह -शाम ठंड में इजाफा होगा. बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही. दिन के समय धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही, लेकिन सुबह -शाम ठंड से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई. इसके अलावा कोहरा भी रहने की बात कही गई.
मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पॉल(Meteorological Department Director Surendra Paul) ने बताया आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में धूप खिली रहेगी. इस दौरान बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं रहेंगे. धूप खिलने से दिन में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह-शाम के समय अब ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. 48 घंटे के अंदर कुछ जगह हल्की बर्फबारी की संभावना रहेगी.
उन्होंने कहा तापमान में कमी आने से कोहरा जमेगा. केलांग (keylong)में तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस पहुच गया .इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आई. एक सप्ताह तक शिमला सहित निचले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं ,लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. केलांग में में तापमान माइनस 3.8 ,जबकि कल्पा में 0.8 ,मनाली 1.8,चंबा 4.5, शिमला 8.5, सुंदरनगर 2.9,हमीरपुर 5.9 तापमान पहुंच गया. इसके अलावा अन्य शहरों में भी तापमान में तीन डिग्री तक कमी दर्ज की गई और आने वाले दिनों में भी तापमान में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें :राष्टपिता माहत्मा गांधी पर कंगना की टिप्पणी पर भड़की महिला कांग्रेस, पद्मश्री वापस लेने की उठाई मांग