रोहड़ू/शिमलाः राजधानी शिमला के हाटकोटी में सेल्फी लेना एक किशोर के लिए खतरनाक साबित हुआ है. यहां सेल्फी और फोटो खींचते समय किशोर पब्बर नदी में जा गिरा और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि 13 वर्षीय किशोर अपने माता-पिता के साथ हाटकोटी मंदिर में दर्शनों के लिए आया था.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोटखाई के कलबोग से चंद्रमोहन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ हाटकोटी मंदिर में दर्शनों के लिए आए थे. रविवार दोपहर के समय मंदिर में दर्शन करने के बाद वे डेम साइट पर पब्बर नदी के किनारे चले गए.
इस दौरान परिवार के लोग वहां फोटो शूट करने लगे. 13 वर्षीय युवक पब्बर नदी के काफी करीब जाकर सेल्फी लेने लगा. इसी बीच किशोर का पैर फिसल गया और वह पब्बर नदी में बह गया. बेटे के नदी में गिरने के बाद माता-पिता ने मदद के लिए चिल्लाने लगे.
इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से पब्बर नदी से किशोर की तलाश शुरू की गई. हाटकोटी से एक किलोमीटर आगे सावड़ा पुल के पास किशोर को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि किशोर अपने माता के पिता के साथ हाटकोटी मंदिर आया था. पब्बर नदी के किनारे सेल्फी लेते हुए हादसा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना