शिमला: कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है.
सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के कोविड वार्ड में दाखिल एक महिला में ब्लॉक फंगस का संदिग्ध मामला सामने आया है. लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने सैंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी.
महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे
आईजीएसमी आई वार्ड के एचओडी डॉ. राम लाल ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कोविड वार्ड में दाखिल महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं. सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी. उनका कहना था कि हिमाचल में यह पहला मामला है, जिसके सैंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: मौसम निदेशक