शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में इलाज के लिए आने वाले शुगर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. आईजीएमसी में अब शुगर के मरीजों को इन्सुलिन के इंजेक्शन नि:शुल्क दिए जाएंगे.
अस्पताल में नि:शुल्क दवाई केंद्र में अब मरीजों को इन्सुलिन के इंजेक्शन देना शुरू कर दिया है. बाजार में इन्सुलिन का इंजेक्शन 200 से 500 रुपये का मिलता है. आईजीएमसी में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज ऐसे आते हैं जिन्हें मधुमेह यानी शुगर है. एक शोध के अनुसार मधुमेह अब युवाओं के साथ बच्चों में भी फैल रहा है. ऐसे में गरीब मरीज शुगर के बीमारी की दवाई नहीं खरीद सकते. उन्हें अस्पताल से नि:शुल्क इन्सुलिन के इंजेक्शन दिये जाएंगे.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार आईजीएमसी में शुगर के मरीजों को इन्सुलिन के इंजेक्शन दिए जाएंगे. जिससे मरीजों को लाभ होगा.