शिमला: रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक स्टेट लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार का मामला (Shimla State library issue) गरमाने लगा है. छात्र नगर निगम से इस भवन का स्वरूप न बदलने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को जनवादी नौजवान सभा ने बचत भवन में नगर निगम की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे पार्षदों और महापौर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पार्षदों से वार्डों में लाइब्रेरी खोलने की मांग भी की है.
सभा ने आरोप लगाया कि नगर निगम लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार (Renovation State Library shimla)कर रहा है और यहां बुक कैफे खोल रहा है. जिससे छात्रों को पढ़ने के लिए भटकना पड़ेगा. नौजवान सभा के सचिव अमित कुमार ने कहा कि नगर निगम शिमला हिमाचल प्रदेश रिज मैदान पर स्थित पुस्तकालय को कैफे ना बनाए जाने और पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के समय किसी और जगह स्थानांतरित किए जाने को लेकर पार्षदों को ज्ञापन सौंपा.
रिज स्थित इस पुस्तकालय में प्रदेशभर से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं. वहीं, यह पुस्तकालय अपने आप में एक अलग पहचान रखता है, लेकिन इसमें कैफे खोला जा रहा है. जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के कार्य करें, लेकिन पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था की जाए. जहां पर छात्र अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें.
आपको बता दें कि बीते बुधवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा (DFYI) के साथ छात्रों ने नगर निगम की महापौर का घेराव किया था. करीब आधा घंटे सभी छात्र महापौर सत्या कौंडल के ऑफिस में बैठे रहे. इस दौरान छात्रों ने किसी भी सूरत में स्टेट लाइब्रेरी का स्वरूप न बदलने की मांग की.
ये भी पढ़ें: अटल टनल के साउथ पोर्टल में स्किड हुए वाहन, बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें