ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश: आज से रोजाना स्कूल आएंगे 8वीं से 12वीं तक के बच्चे, SOP जारी - Himachal News

प्रदेश में 11 अक्टूबर यानी आज से 8वीं से 12वीं तक के छात्र प्रतिदिन स्कूल आएंगे. प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी. वहीं, उसके बाद शिक्षा विभाग ने भी एसओपी जारी कर आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कार्रवाई की जाएगी.

student of class 8 to 12 will go to school daily in Himachal Pradesh
फोटो.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 11:49 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानी 11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र रोजाना स्कूल आएंगे. लंबे समय के बाद आज बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. प्रदेश सरकार ने इस बारे में तीन दिन पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी. प्रदेश सरकार ने पहले से चला आ रहा अल्टरनेटिव सिस्टम खत्म कर दिया है. यह फैसला 8 अक्टूबर को आयोजित स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग की बैठक में लिया गया था.

राजधानी शिमला के संजोली इलाके में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सुबह 8.15 बजे ही बच्चे स्कूल पहुंच गये थे. स्कूल में सेनिटाइजेशन के साथ-साथ कोविड नियमों का भी पालन किया जा रहा है. कक्षाओं में बच्चों को दूर-दूर बिठाया जा रहा है.

वीडियो.

स्कूल के डीपी सुरेंद्र ठाकुर बताते हैं कि बच्चों को अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में इन्हें इस बीमारी से बचाना जरूरी है. इसके लिए विभाग की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है. लंबे समय से छात्र और शिक्षक मांग कर रहे थे कि कक्षाएं नियमित रूप से चलनी चाहिए.

शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा. वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रिंसिपल्स को निर्देश जारी किया गया है कि वे स्कूलों में साफ-सफाई समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव समेत कोविड गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया जाए.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सचिवालय में हुई मीटिंग में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के आंकड़े पेश किए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में मंडी में बोर्डिंग स्कूल और हमीरपुर में बाल आश्रम व जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम होगा सुहावना! ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की SNOWFALL की संभावना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानी 11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र रोजाना स्कूल आएंगे. लंबे समय के बाद आज बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. प्रदेश सरकार ने इस बारे में तीन दिन पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी. प्रदेश सरकार ने पहले से चला आ रहा अल्टरनेटिव सिस्टम खत्म कर दिया है. यह फैसला 8 अक्टूबर को आयोजित स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग की बैठक में लिया गया था.

राजधानी शिमला के संजोली इलाके में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सुबह 8.15 बजे ही बच्चे स्कूल पहुंच गये थे. स्कूल में सेनिटाइजेशन के साथ-साथ कोविड नियमों का भी पालन किया जा रहा है. कक्षाओं में बच्चों को दूर-दूर बिठाया जा रहा है.

वीडियो.

स्कूल के डीपी सुरेंद्र ठाकुर बताते हैं कि बच्चों को अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में इन्हें इस बीमारी से बचाना जरूरी है. इसके लिए विभाग की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है. लंबे समय से छात्र और शिक्षक मांग कर रहे थे कि कक्षाएं नियमित रूप से चलनी चाहिए.

शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा. वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रिंसिपल्स को निर्देश जारी किया गया है कि वे स्कूलों में साफ-सफाई समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव समेत कोविड गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया जाए.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सचिवालय में हुई मीटिंग में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के आंकड़े पेश किए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में मंडी में बोर्डिंग स्कूल और हमीरपुर में बाल आश्रम व जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम होगा सुहावना! ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की SNOWFALL की संभावना

Last Updated : Oct 11, 2021, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.