शिमला: अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य की सीमाओं को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन हिमाचल में अभी भी बिना रजिस्ट्रेशन के प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी होगा. हालांकि छात्रों को इसमें छूट दी गई है, जिसके तहत छात्र बिना पंजीकरण के प्रदेश से बाहर और अंदर आ जा सकते हैं.
बता दें कि छात्रों को सीमा पर लगे बेरियर पर केवल रोल नंबर स्लीप दिखानी होगी और 72 घंटे में वापस आना होगा. इसके अलावा बाहरी राज्यों में रह रहे जिले के लोग 48 घंटे के लिए वीकेंड पर आ सकते हैं. इस दौरान उन्हें स्थागत क्वारंटाइन या होम क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा.
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अनलॉक-4 की गाइडलाइन में कुछ रियायतें दी गई हैं. जिसके तहत छात्रों को बाहरी राज्यों में एग्जाम के सिलसिले में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, शिमला के जो लोग बाहरी राज्यों में नौकरी कर रहे हैं. वो 48 घंटे के लिए वीकेंड पर आ सकते हैं.
वहीं, धर्मिक स्थलों को खोलने के लिए उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग इसको लेकर एसओपी तैयार कर रहा है. एसओपी आने के बाद सभी धर्मिक स्थलों को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो पर्यटक शिमला आना चाहते है, उन्हें दो दिन यहां रुकना जरूरी है और कोविड की नेगिटिव रिपार्ट लाना भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार! मंडियों से मटर गायब, सब्जी के दामों में भारी उछाल