रामपुर: बुधवार को रामपुर से रोहड़ू जा रही निजी बस (एचपी 66-2684) तकलेच के नजदीक दरकाली नाले में पहुंची तो अचानक ही बस पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा. जिससे बस में सवारियों को चोटें आई हैं. पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि निजी बस पत्थर लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी भेजा गया है.
वहीं, जानकारी के अनुसार घायलों में रंजीत सिंह (18) पुत्र सुरेश कुमार गांव दलाश जिला कुल्लू, दीप सिंह (32) पुत्र धाली राम गांव तहसील रामपुर हैं. घायलों को सीएचसी तकलेच से खनेरी अस्पताल को उपचार के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि रामपुर के ज्यूरी में पहाड़ दरकने से सोमवार सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से ठप हो गया था. इस स्थान पर पिछले दो दिनों से बार बार पत्थर गिर रहे थे, जिस पर एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई