शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (State level Republic Day celebrations) में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे. जिनकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री करेंगे.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोलन में, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बिलासपुर में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी कुल्लू में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर चंबा में, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ऊना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में, वन मंत्री राकेश पठानिया किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग मंडी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में चंबा में उपस्थित रहेंगे.