शिमला: बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित राज्यकार्यकारणी की बैठक में पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में खाली चल रहे पद पर नियुक्ति करने की मांग उठाई है.
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अध्यक्ष पद पर किसी की नियुक्ति न होने से संगठन अपनी गतिविधियों को सुचारु रुप से नहीं चला पा रहा है. ऐसे में संगठन के कार्य में तेजी लाने के लिए जल्द से जल्द अध्यक्ष पद को भरा जाना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पद को भरे जाने का मामला जल्द ही हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है, इसलिए सभी आपसी मतभेद भूलाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करे.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यालय प्रभारी सैन राम नेगी ने बताया कि विभाग में पिछले कुछ समय से अध्यक्ष का पद खाली चल रहा है, जिसकी वजह से संगठन के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, विभाग के महासचिव यशपाल तनाईक ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में दलितों का उत्पीडन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग को भंग कर भाजपा सरकार ने अपना दलित विरोधी एजेंडा लागू कर दिया है.
बता दें कि पिछले 9 महीने से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में अध्यक्ष का पद खाली चल रहा है.