रामपुर बुशहरः प्रदेश गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक शर्मा ने रामपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार गौ सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है. विभिन्न जिलों में गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 3 सौ के करीब गायों को रखा जाएगा.
अशोक शर्मा ने बताया कि जहां पर गौशालाएं चल रही हैं, वहां उनके रखरखावों के लिए चारा आदि मुहैया करवाने के लिए प्रत्येक गाय के ऊपर 5 सौ रुपये हर महीने के हिसाब से दिया जा रहा है. अभी 182 गौशालाएं चल रही है. 14 हजार 432 के करीब गायों को गौशाला में रखा गया है. 5 सौ रुपये प्रत्येक गायों को हर महीने आयोग की ओर से देना शुरू कर दिया है.
वहीं, नगर परिषद के अंतर्गत नगर परिषद की ओर से एक गौशाला का निर्माण किया गया है. गौशालाओं को और विकसित करने के लिए वह रामपुर नगर परिषद को दिशा-निर्देश देने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बेसहारा सभी पशुओं को नगर परिषद की गौशाला में रखा जाएगा. इस गौशाला में सौ के करीब और गौ को रखा जाएगा, ताकि आसपास के क्षेत्र में बेसहारा पशु ना घूमें .
अशोक शर्मा ने यह भी बताया कि नारकंडा से रामपुर के बीच में नेशनल हाईवे के किनारे किंगल के साथ गौशाला निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है. जल्द ही भूमि का चयन करने के बाद एफसीए को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि जो नेशनल हाईवे पर बेसहारा पशु घूम रहे हैं, उनको वहां पर संरक्षण दिया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि गौ के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक लोगों को सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को जन्मदिन इत्यादि के अवसर पर गौशाला में दान करने के लिए आगे आना चाहिए.