ETV Bharat / city

एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड के नाम से जाना जाएगा एसआरएफ, सीएम जयराम ने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅन्स फंड का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए दिए जाने वाले आर्थिक योगदान के लिए इस फंड का गठन किया गया था.

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 1:17 PM IST

SRF to be known as HP SDMA Kovid-19 State Disaster Response Fund
सीएम जयराम ठाकुर.

शिमला: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आर्थिक योगदान के लिए स्थापित हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅन्स फंड का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड कर दिया गया है. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया है.

आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत स्थापित राज्य कार्यकारिणी समिति और राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने एक बैठक में निर्णय लिया कि आपदा प्रतिक्रिया और आपदा की चेतावनी की जिम्मेदारी इन प्राधिकरणों के दायरे में है, इसलिए इस फंड का नाम हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड होना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅन्स फंड के लिए खोले गए एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला खाता संख्या 50100340267282 (आईएफएससी कोड एचडीएफसी0004116) और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थित एसबीआई बैंक खाता संख्या 39241879383 (आईएफएससी कोड एसबीआईएन0050204) अब हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड के नाम होंगे.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजस्व विभाग के डीडीओ और डीएमसी हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 राज्य आपदा रिस्पाॅन्स फंड को संचालित करेंगे. इस फंड का संचालन एवं प्रबंधन डिजास्टर मेनेजमेंट सेल, राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM का मंथन: 20 अप्रैल तक नहीं दी जाएगी छूट, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर होगी कार्रवाई

शिमला: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आर्थिक योगदान के लिए स्थापित हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅन्स फंड का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड कर दिया गया है. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया है.

आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत स्थापित राज्य कार्यकारिणी समिति और राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने एक बैठक में निर्णय लिया कि आपदा प्रतिक्रिया और आपदा की चेतावनी की जिम्मेदारी इन प्राधिकरणों के दायरे में है, इसलिए इस फंड का नाम हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड होना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅन्स फंड के लिए खोले गए एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला खाता संख्या 50100340267282 (आईएफएससी कोड एचडीएफसी0004116) और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थित एसबीआई बैंक खाता संख्या 39241879383 (आईएफएससी कोड एसबीआईएन0050204) अब हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फंड के नाम होंगे.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजस्व विभाग के डीडीओ और डीएमसी हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 राज्य आपदा रिस्पाॅन्स फंड को संचालित करेंगे. इस फंड का संचालन एवं प्रबंधन डिजास्टर मेनेजमेंट सेल, राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM का मंथन: 20 अप्रैल तक नहीं दी जाएगी छूट, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Aug 13, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.