शिमला: आजकल शायद ही कोई बैंक खाताधारी होगा जिसके पास एटीएम कार्ड नहीं होगा. एटीएम कार्ड की मदद से आपको जब चाहे एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. लेकिन एटीएम से कैश निकालने के दौरान सतर्क रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसा ना करने पर आपकी कमाई पर ठगों की नजर लग जाएगी. हो सकता है कि आपकी छोटी सी लापरवाही से आपके बैंक खाते में रखी आपकी बचत ठगों के पास चली जाए.
मंडी में पकड़े गए 3 एटीएम ठग
2 फरवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया. जो एटीएम कार्ड के जरिये ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 3 लाख से ज्यादा कैश और 20 एटीएम कार्ड बरामद किए.
पुलिस को कई दिन से एटीएम के जरिये बैंक खातों से पैसे निकलने की शिकायत मिल रही थी. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक एटीएम उन्हीं के पास है लेकिन उनके बैंक खाते से पैसे निकल रहे हैं. बैंक से जानकारी लेने पर पता चल रहा है कि शहर के एटीएम से ही पैसे निकाले गए हैं.
CCTV में कैद हुई ठगों की कारस्तानी
दरअसल इन तीनों ठगों के निशाने पर एटीएम मशीन से कैश निकालने वाले लोग रहते थे. ये तीनों शातिर ठग एटीएम में घुसते थे और लोगों की मदद के बहाने वहां मौजूद लोगों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते थे. जिसके बाद ये ठग लोगों के बैंक खातों से रुपये निकाल लेते थे.
लोग अपने बैंक खातों से पैसे निकलने की शिकायत लेकर बैंक पहुंच रहे थे. जिसके बाद शहर के एटीएम से ट्रांजक्शन होने की पुष्टि हुई तो संबंधित बैंक के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. जिसमें इन ठगों की कारस्तानी जगजाहिर हो गई.
अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए ठग
ये तीनों शातिर अपनी ही बेवकूफी की बदौलत पुलिस गिरफ्त में आए. दरअसल ये तीनों ठग मंडी शहर के लोगों को ही निशाना बनाकर लगातार शहर के ही एटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे. अगर ये मंडी शहर का इस्तेमाल ना करते तो शायद पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आते.
दरअसल कुछ लोग जब एटीएम फ्रॉड होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे तो वहां लगे एटीएम में ही शिकायतकर्ताओं ने इन शातिरों को पहचान लिया. जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने ठगों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक एटीएम में कैश निकालने के दौरान यही तीनों शातिर उनकी मदद करने या कुछ ऐसी हरकतें कर रहे थे, जिसके चलते वो इस ठगी को अंजाम दे रहे थे. सीसीटीवी में भी यही ठग नजर आए थे.
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खातों से पैसे निकल रहे थे जबकि एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था. जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक औऱ पुलिस में की थी. एक शिकायतकर्ता के मुताबिक बैंक अकाउंट में सैलरी आते ही ठगों ने उसपर हाथ साफ कर लिया. जबकि दो अन्य शिकायतकर्ताओं के मुताबिक उनके खाते से 10-10 हजार की दो ट्रांजक्शन कर उनके खातों से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. अमन, रोहित और प्रदीप नाम के इन ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच साइबर सेल को दी गई है जो इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या ये तीनों आरोपी किसी एटीएम फ्रॉड गैंग के सदस्य तो नहीं हैं. इसके अलावा पुलिस के सामने शिकायतकर्ताओं से ठगी गई रकम की रिकवरी करना भी बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा बजट में बढ़ोतरी और खाली पदों को भरने की उठाई मांग