ETV Bharat / city

दोफाड़ हुआ देवभूमि क्षत्रिय संगठन, चुनाव लड़ने के ऐलान के चलते खफा हुए कुछ कार्यकर्ता - दोफाड़ हुआ देवभूमि क्षत्रिय संगठन

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. जिसके बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन का शिमला कूच टूटीकंडी बाईपास पर सिमट गया. जिसके बाद आंदोलनकारी चुनाव लड़ने की बात को लेकर धड़ों में बंट गए. दूसरे धड़े के आंदोलनकारियों का कहना है कि हम राजनीति करने नहीं आये हैं, बल्कि हम सिर्फ आयोग बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे.

Devbhoomi Kshatriya Organization Rally
देवभूमि क्षत्रिय संगठन
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:11 PM IST

शिमला: सवर्ण आंदोलन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इसी बीच जब आंदोलनकारियों ने जब आगे बढ़ने की कोशिश की (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद रुमित ठाकुर ने पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन का शिमला कूच टूटीकंडी बाईपास पर सिमट गया. जिसके बाद आंदोलनकारी चुनाव लड़ने की बात को लेकर धड़ों में बंट गए.

दूसरे धड़े के आंदोलनकारियों का कहना है कि हम राजनीति करने नहीं आये हैं, बल्कि हम सिर्फ आयोग बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे. हम नोटा दबाने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी के समर्थन में हम नहीं हैं. रुमित सिंह ठाकुर के पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात को लेकर उनका दांव उल्टा ही पड़ता नजर आने लगा है. जैसे ही रुमित ठाकुर ने चुनाव लड़ने की बात कही तो उनके साथियों में से कुछ इस कारण से अलग हो गए कि चुनाव लड़ना उनका काम नहीं है. जिसके बाद संगठन पर जो पहले से ही चुनाव लड़ने की मंशा से आंदोलन शुरू करने के आरोपों को और हवा मिल गई है.

बहरहाल रुमित सिंह ठाकुर (Rumit Singh Thakur in Shimla) पहले भी इस बात के संकेत दे चुके थे कि वे चुनाव (Clash between police and Devbhoomi Organization) लड़ने के मूड में हैं. जिसके बाद आज उन्होंने इस बात का ऐलान भी कर दिया है. अब इस आंदोलन की क्या दिशा बनती है वह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिमला: सवर्ण आंदोलन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इसी बीच जब आंदोलनकारियों ने जब आगे बढ़ने की कोशिश की (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद रुमित ठाकुर ने पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन का शिमला कूच टूटीकंडी बाईपास पर सिमट गया. जिसके बाद आंदोलनकारी चुनाव लड़ने की बात को लेकर धड़ों में बंट गए.

दूसरे धड़े के आंदोलनकारियों का कहना है कि हम राजनीति करने नहीं आये हैं, बल्कि हम सिर्फ आयोग बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे. हम नोटा दबाने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी के समर्थन में हम नहीं हैं. रुमित सिंह ठाकुर के पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात को लेकर उनका दांव उल्टा ही पड़ता नजर आने लगा है. जैसे ही रुमित ठाकुर ने चुनाव लड़ने की बात कही तो उनके साथियों में से कुछ इस कारण से अलग हो गए कि चुनाव लड़ना उनका काम नहीं है. जिसके बाद संगठन पर जो पहले से ही चुनाव लड़ने की मंशा से आंदोलन शुरू करने के आरोपों को और हवा मिल गई है.

बहरहाल रुमित सिंह ठाकुर (Rumit Singh Thakur in Shimla) पहले भी इस बात के संकेत दे चुके थे कि वे चुनाव (Clash between police and Devbhoomi Organization) लड़ने के मूड में हैं. जिसके बाद आज उन्होंने इस बात का ऐलान भी कर दिया है. अब इस आंदोलन की क्या दिशा बनती है वह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.