ETV Bharat / city

महिलाओं ने मनाया बर्फ का मेला, एक दूसरे पर बरसाए बर्फीले गोले

किन्नौर की उपतहसील टापरी के पूंनग गांव में बर्फ के मेले को महिलाओं ने आपस में बर्फ के गोले मारकर शुरू किया. नाग देवता के मंदिर प्रांगण में होने वाला बर्फ मेला स्थानीय महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.

Snow festival in Pannaung village
पूंनग गांव में बर्फ का मेला
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:12 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की उपतहसील टापरी के पूंनग गांव में इन दिनों महिलाएं स्थानीय नाग देवता के मंदिर के प्रांगण में बर्फ के मेले का आनंद ले रही है. इस मेले को महिलाओं ने आपस में बर्फ के गोले मारकर शुरू किया.

बता दें कि इन दिनों पूंनग गांव में नाग देवता के मंदिर प्रांगण में होने वाला बर्फ मेला स्थानीय महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस दौरान महिलाएं दो गुटों में बंटकर एक दूसरे पर बर्फ के गोलों की बौछार करती हैं. जीतने वाले गुट को सम्मानित किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, हारने वाले गुट को मंदिर में उपस्थित लोगों की सेवा करनी पड़ती है. पूरे दो दिन गांव के कारदारों व दूसरे लोगों के खाने पीने का इंतजाम करना पड़ता है. यह मेला पूनंग गांव में सदियों से चलता आ रहा है. इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं ही भाग लेती है. हर साल बर्फबारी के बाद फरवरी महीने में स्थानीय नाग देवता और कारदारों की ओर से तय किए गए समय पर ही मेले का आयोजन होता है. मेले में महिलाओं की कई टीमें हिस्सा लेती हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का उठा रहे लाभ, पक्का मकान मिलने से खुश

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की उपतहसील टापरी के पूंनग गांव में इन दिनों महिलाएं स्थानीय नाग देवता के मंदिर के प्रांगण में बर्फ के मेले का आनंद ले रही है. इस मेले को महिलाओं ने आपस में बर्फ के गोले मारकर शुरू किया.

बता दें कि इन दिनों पूंनग गांव में नाग देवता के मंदिर प्रांगण में होने वाला बर्फ मेला स्थानीय महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस दौरान महिलाएं दो गुटों में बंटकर एक दूसरे पर बर्फ के गोलों की बौछार करती हैं. जीतने वाले गुट को सम्मानित किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, हारने वाले गुट को मंदिर में उपस्थित लोगों की सेवा करनी पड़ती है. पूरे दो दिन गांव के कारदारों व दूसरे लोगों के खाने पीने का इंतजाम करना पड़ता है. यह मेला पूनंग गांव में सदियों से चलता आ रहा है. इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं ही भाग लेती है. हर साल बर्फबारी के बाद फरवरी महीने में स्थानीय नाग देवता और कारदारों की ओर से तय किए गए समय पर ही मेले का आयोजन होता है. मेले में महिलाओं की कई टीमें हिस्सा लेती हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का उठा रहे लाभ, पक्का मकान मिलने से खुश

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के पूंनग गाँव में बर्फीला मेला,महिलाओं ने मनाया देवता मन्दिर में इस खास मेले को,आपस में बर्फ़ के गोले मारकर शुरू हुआ मेला।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत पूंनग गाँव में इन दिनों महिलाएं पूरी फुर्सत में मेलो का आनन्द ले रही हैं इन दिनों जिला के सभी इलाको में बर्फभारी के बाद अलग अलग मेले चलते रहते है लेकिन पूंनग गाँव में महिलाओं ने गाँव में एकत्रित होकर स्थानीय देवता नाग के मन्दिर में बर्फ के चादर के ऊपर बर्फीले मेले का आनन्द ले रही है।


Body:बता दे कि इन दिनों पूंनग गाँव में मन्दिर प्रांगण में बर्फ़ के दौरान होने वाले मेला में यहाँ की महिलाए आपस में खूब बर्फ़ के घोले मारकर व महिलाओ के दो घूट बनकर आपस में ताकत दिखाती है इस दौरान जिस महिलाओ का घुट जीत जाता है उसे इस मेले में प्रथम श्रेणी में मेला डालने का अधिकार होता है और जो महिलाओ का घुट हार जाती है उन्हें जीती हुई महिलाओं व मन्दिर में उपस्थित लोगो की सेवा करनी पड़ती है और पूरे दो दिन गाँव के कारदारों व दूसरे लोगो के खाने पीने का इंतज़ाम करना पड़ता है।


Conclusion:जिला के पूंनग गाँव में यह मेला सदियों से चलता आ रहा है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं हर वर्ष इस ।एल को बर्फभारी के बाद ठीक फरवरी महीने में स्थानीय देवता व। कारदारों के निश्चित समय पर करते है वही यहाँ के लोग इस खास मेले को मनाने के लिए घर के दूसरे काम छोड़ देते है इस मेले में दो दिन गाँव की महिलाओं की अलग अलग टीम आती रहती है जो मेले का आकर्षण बना रहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.