रामपुर: रामपुर विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा संसदीय क्षेत्र मंडी की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी के प्रचार रथ को भी रवाना किया गया. इस दौरान उन्होंने दत्तनगर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किए. यह रथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाएंगे. इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक किया जाएगा.
17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार रथ रवाना: केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं है उन्हें स्क्रीन और माइक के माध्यम से जनता को अवगत करवाया जाएगा. जो लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के (BJP Prachar Rath flagged off from Rampur) लिए प्रेरित किया जाएगा. इसी को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रामपुर से संसदीय क्षेत्र मंडी की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए यह रथ रवाना किए. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सुद, हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस दिशाहीन: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज विश्व की रचना व भारत के निर्माण में अपना योगदान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि विकास की राह पर आज देश और प्रदेश फल फूल रहे हैं. इस दौरान (Smriti Irani In Rampur) उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है. अब इनका ( Smriti Irani target congress) नेतृत्व करने वाला कोई भी नेता नहीं है. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनका नेता कौन है. जो अपना अध्यक्ष तय नहीं कर पा रहा है वह देश व पार्टी प्रदेश का कैसे नेतृत्व करेगी.
रामपुर को हम जीत कर रहेंगे: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अभी मुख्यमंत्री व अध्यक्ष का भी सही चेहरा सामने नहीं आ रहा है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से केंद्र सरकार व भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में कार्य कर रही है उसको लेकर इस बार रिवाज बदला जाएगा. अमेठी को तो जीत लिया है अब बारी रामपुर को भी जीतने की है और इस बार रामपुर को भी हम जीत कर रहेंगे. स्मृति ईरानी ने कहा वर्षों से देश की वंचित भूमि पर जो विकास कार्य नहीं हो रहे थे वह केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने करके दिखाया है
डबल इंजन की सरकार ने की जनता की मांगें पूरी: उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा के लोग बीते 30 सालों से शिंगड़ा में संस्कृत कॉलेज की मांग कर रहे थे, जो जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा पूर्ण की गई है. उन्होंने बताया कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिल रहा है. महिलाओं को जहां शौचालय जाने में भी पहले भारी परेशानी होती थी अब गरीब लोगों के घर में सरकारी योजना के तहत शौचालय बन चुके हैं. यह कार्य केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया गया है.
हनुमान मंदिर में स्मृति ईरानी ने की पूजा: वहीं, इससे पहले (Smriti Irani In Rampur) रामपुर के हनुमान मंदिर में स्मृति ईरानी ने पूजा-अर्चना (Smriti Irani worshiped in Hanuman Temple) की और फिर लोगों को प्रसाद बांटा. इस दौरान उन्हें देखेने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं उसके उपरांत उन्होंने दिव्यांग बच्चों को अपनी ओर से सामग्री भी वितरित की और बच्चों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जहां पर महिलाएं मौजूद ना हो वह कार्यक्रम सुना पड़ जाता है. उन्होंने बताया कि राजनीति में भी बदलाव करने में नारियों का विशेष योगदान रहता है. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का मान सम्मान करती है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रामपुर के हनुमान मंदिर में पूजा के बाद बांटा प्रसाद