शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में भाजपा आईटी सेल द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ -साथ शिमला के आम लोगों ने भी कंगना का समर्थन किया है और मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का घर तोड़ने की निंदा की है. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है. कंगना की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ, वो पूरे देश ने देखा है. ऐसे में प्रदेश सरकार कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि कंगना ने पूरे विश्व में हिमाचल का नाम रौशन किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, जो कि शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कंगना को डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पूरा हिमाचल और देश उनके साथ खड़ा हुआ है.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज शिमला के रिज मैदान पर कंगना के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और ये पूरे प्रदेश में भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्हें मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाई गई है, उसका उन्हें पूरा मुआवजा मिलना चाहिए.
भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक शुबांकर सूद ने कहा कि पूरा हिमाचल कंगना के साथ है. उन्होंने कहा कि जो उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, वो गलत है. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के समर्थन में उतरे सामाजिक संगठन, महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग