शिमला: राजधानी शिमला में पर्यटन और त्योहारी सीजन में रविवार को जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने की अनुमति दे दी है. प्रशासन के इस फैसले को शहर के कारोबारियों ने राहत भरा करार दिया है. शिमला व्यापारमंडल ने जिला उपायुक्त का आभार जताया है और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने का आश्वासन भी दिया है.
व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कोरोना के चलते पहले ही कारोबारी नुकसान झेल रहे है और सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पाई है. अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और पर्यटक भी काफी तादाद में शिमला पहुंच रहे हैं.
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर में रविवार को दुकाने नहीं खोलने दी जा रही थी जिससे पर्यटक रविवार को खरीददारी नहीं कर पा रहे थे. दुकानदार दुकानें खोलने की मांग भी कर रहे थे और इसको लेकर जिला उपायुक्त से रविवार को दुकानें खुली रखने की अनुमति मांगी गई थी. उपायुक्त ने दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. उन्होंने शहर के दुकानदारों से कोविड नियमो का पालन करने का आग्रह किया.
वहीं, दुकानदारो का कहना है कि त्योहारी सीजन में लोग रविवार को ही बाजारों में खरीदारी करने के लिए आते है और इस बार रविवार को श्रम विभाग ने दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे. इससे दुकानदार काफी निराश थे लेकिन शिमला उपायुक्त ने राहत देते हुए रविवार को दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने कर्मियों को या तो अन्य किसी दिन अवकाश देंगे या फिर उन्हें इसके लिए अलग से पैसे देंगे.
बता दें कि राजधानी शिमला में रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहता है और दुकाने खोलने वालों के खिलाफ श्रम विभाग कार्रवाई भी कर रहा था. त्योहारों ओर वीकेंड पर पर्यटक आ रहे हैं लेकिन बाजारों में दुकानें बंद होने से खरीदारी नहीं कर पा रहे थे. इससे दुकानदार भी काफी मायूस थे लेकिन अब तीन रविवार को जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें - माता के जयकारों से गूंजा नैना देवी मंदिर, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़