शिमला: राजधानी शिमला में शिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिमला के माल रोड पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है. शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में शिव विवाह का आयोजन भी किया जा रहा है. शिव विवाह को लेकर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया.
भगवान शिव की बारात श्री राधा कृष्ण मन्दिर गंज से निकली. बारात गंज मंदिर से सीटीओ शिमला तक गयी और डीसी कार्यालय से लोअर बाजार होती हुई श्रीराम मन्दिर पहुंची. इस भव्य बारात में हजारों की संख्या में शिमला नगरवासियों और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया.
क्योंकि यह मंदिर 500 साल पुराना है. यहां अंग्रेज भी (Shiv Temple At Mall Road Shimla) इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते थे. अब भी जब इंग्लैंड से कोई विदेशी यहां घूमने आता है तो माल रोड स्थित शिव मंदिर में जरूर आता है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इंग्लैंड से आने वाले कई पर्यटक खुद बताते हैं कि इस मंदिर का जिक्र उनके पूर्वज भी करते थे.
ये भी पढे़ं : महाशिवरात्रि: एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़