शिमला: शिमला में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब विकेंड पर अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके. बता दें कि इन दिनों राजधानी शिमला में पर्यटकों का आना लगातार जारी है. खासकर वीकेंड पर (traffic jam problem in Shimla) भारी संख्या में सैलानी शिमला घूमने पहुंचते हैं. जिस कारण शहर में जाम लगना बेहद आम है. जाम लगने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या के साथ- साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
राजधानी शिमला में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को (Shimla traffic plan) जल्द निजात मिलेगी. शिमला पुलिस ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है. जिसके लिए शहर के लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. शिमला पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और वॉलिंटियर की सेवाएं भी ली जा रही हैं. इसके साथ ही शोघी बैरियर पर वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर गर्मी से हाल बेहाल, 28 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा करवट