शिमलाः जमीनी विवाद से परेशान एक 76 वर्षीय वृद्ध ने सोमवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने न्याय की गुहार लगाई है. धामी क्षेत्र के निवासी चंदूराम शर्मा का कहना है कि उनकी जमीन से गांव के ही कुछ लोग जबरन सड़क निकालना चाहते हैं. अपनी जमीन को बचाने के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई प्रशासन की ओर से भी उचित मदद नहीं मिल रही है.
चंदू राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी की, साथ ही डीसी ऑफिस में भी उनकी आवाज कागजों में उलझ कर रह गई है और उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी है. बुजुर्ग ने कहा कि अब थक हार कर उन्होंने प्रेस के माध्यम से इस बात को सीएम और पीएम तक पहुंचाने के लिए ये विकल्प चुना है.
चंदू राम शर्मा ने बताया कि वे सचिवालय से रिटायर्ड हैं. उनकी उम्र 76 साल है. उन्होंने बताया कि करीब दस पहले से उनकी पुश्तैनी जमीन से गांव के कुछ लोग जबरन सड़क निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले कोर्ट-कचहरी के चक्करों में करीब 60 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है. साथ ही चंदू राम का कहना है कि उन पर झूठे आरोप भी लगाए गए हैं. चंदू राम शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित सीएम जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि उन्हें न्याय दिया जाए. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग भी उठाई है.
ये भी पढ़ें- निजी टैक्सी ऑपरेटर्स का RTO दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी