शिमला: राजधानी के उपनगर शोघी में पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी (shimla police recovered opium)है. हालांकि, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस की टीम जब शोघी चेक पोस्ट के पास गश्त पर थी तो इस दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने बाइक को चेकिंग के लिए रोकने के लिए कहा, दोनों आरोपी घबरा गए और उन्होंने आनन-फानन में एक पैकेट नीचे फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए.
फेंके गए पैकेट में निकला नशा: पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए. हालांकि, पुलिस ने सोलन पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया और जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है. पैकेट चेक किया तो 2 किलो अफीम निकली. युवकों की ओर से सड़क पर फेंके गए पैकेट को जब चेक किया गया तो इसमें 2 किलो 10 ग्राम अफीम निकली.
जल्द गिरफ्तारी का होगा प्रयास: शिमला पुलिस की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस की एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर नशे की खेप शिमला की ओर ला रहे. इस पर शोघी में चेकिंग के दौरान बाइक पर बैठे दो युवकों को जब रोका गया तो वह पैकेट फेंक कर फरार हो गए. इनके पास 2 किलो 10 ग्राम अफीम थी. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें :पांवटा साहिब: आसमानी बिजली की चपेट में आए 2 लोग, एक की मौत, 1 घायल