ETV Bharat / city

शिमला में होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत, पुलिस परेड के लिए रिज पर तैयारियां शुरू - राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा

हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष सत्र को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरो पर चल रही है.

पुलिस परेड के लिए रिज पर तैयारियां शुरू
पुलिस परेड के लिए रिज पर तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 3:28 PM IST

शिमला: 17 सितंबर को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति 16 से 20 सितंबर तक हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

राष्ट्रपति के स्वागत में पुलिस की ओर से विशेष परेड आयोजित की जाएगी. पुलिस परेड के लिए रिज पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में शनिवार को रिज मैदान पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अभ्यास किया गया. इस अभ्यास में आईपीएस अधिकारी, एचपीएस अधिकारी, सीआरपीएफ और बीएसएफ अधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कदम से कदम मिलाकर परेड का अभ्यास किया.

वीडियो

बता दें कि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत निश्चित कार्यक्रमों के तहत ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष सत्र को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के दिन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री परिषद के सभी सदस्यगण और सदन के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सुबह 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे.

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष 2021 के उपलक्ष्य पर 51 विशेष कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उसमें से विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन भी शामिल है. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिनांक 16 सितंबर से 20 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. वह 17 सितंबर को विधानसभा सचिवालय में सदन के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

शिमला: 17 सितंबर को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति 16 से 20 सितंबर तक हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

राष्ट्रपति के स्वागत में पुलिस की ओर से विशेष परेड आयोजित की जाएगी. पुलिस परेड के लिए रिज पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में शनिवार को रिज मैदान पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अभ्यास किया गया. इस अभ्यास में आईपीएस अधिकारी, एचपीएस अधिकारी, सीआरपीएफ और बीएसएफ अधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कदम से कदम मिलाकर परेड का अभ्यास किया.

वीडियो

बता दें कि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत निश्चित कार्यक्रमों के तहत ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा में 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष सत्र को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के दिन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री परिषद के सभी सदस्यगण और सदन के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सुबह 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे.

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष 2021 के उपलक्ष्य पर 51 विशेष कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उसमें से विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन भी शामिल है. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिनांक 16 सितंबर से 20 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. वह 17 सितंबर को विधानसभा सचिवालय में सदन के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

Last Updated : Sep 4, 2021, 3:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.