शिमला: पुलिस ने कोरियर के माध्यम से सप्लाई करने वाले तस्कर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रोहतक से तस्कर को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस इस मामले में तीन तस्करों को पकड़ चुकी है. पुलिस को यह कामयाबी पहले पकड़े एक तस्कर से की गई पूछताछ के बाद मिली है. पुलिस ने बीते 24 अगस्त को शिमला के हिरानगर में एक एचआरटीसी बस में बिलासपुर के रहने वाले नाबालिग युवक को 19.54 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था.
पुलिस ने जब इससे गिरफ्तार किया तो इस युवक ने पुलिस के सामने तस्करी के राज खोले. युवक ने पुलिस को बताया कि उसे बिलासपुर के लड़के ने चिट्टा भेजा था. पुलिस ने बिलासपुर के 23 वर्षीय पूरव को पकड़कर पूछताछ की. पूरव से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताय उसे रोहतांग से किसी अन्य युवक ने कोरियर के माध्यम से चिट्टा भेजा था.
पुलिस ने बिलासपुर में जिस जगह पर कोरियर भेजा था, वहां पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तभी पता चला की रोहतक से युवक ने कोरियर किया था. पुलिस ने तुरंत मामले में जांच करते हुए युवक का रोहतक में पता लगाया. पुलिस ने रोहतक से फिर सुरज नामक युवक को पकड़ा. पुलिस इस मामले में अब तीन आरोपियों को गिरफतार कर चुकी है. शिमला जिले सहित हिमाचल में इन दिनों बाहरी राज्य से सप्लाई हो रही है. ऐसे में अब पुलिस भी हरकत में आ गई है.
पुलिस ने एक बार पहले भी कोरियर के माध्यम से चिट्टा पकड़ा था. यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि तस्कर भी अब चिट्टा ठिकाने लगाने के लिए रास्ते ही बदल रहे हैं. पहले गाड़ियों के माध्य से अधिक सप्लाई होती थी, लेकिन जब पुलिस ने लगातार तस्करों को पकड़ा तो फिर बसों के माध्यम से सप्लाई होनी शुरू हुई, लेकिन पुलिस ने बसों की चेकिंग करते समय भी कई तस्करों को पकड़ा. अब तस्कर कोरियर के माध्यम से चिट्टा की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन इन पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : बचत और अनुशासन का राजभवन, आचार्य देवव्रत की परंपरा को विस्तार दे रहे नए हिमाचल के नए राज्यपाल