ETV Bharat / city

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम, भड़के दुकानदार - shimla latest news in hindi

स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य चल रहा (Lift and escalator work in Lakkar Bazar) है. जिसके चलते बस स्टैंड से सभी दुकानें हटाई जा रही हैं और दुकानदारों को आइस स्केटिंग रिंक में अस्थाई तौर पर बनाए गए शेड में शिफ्ट किया जा रहा (Shimla Lakkar Bazar bus stand Shopkeepers) है. लेकिन दुकानदार वहां शिफ्ट होने से मना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वहां शिफ्ट होने से उनका कार्य काफी प्रभावित होगा.

Lift and escalator work in Lakkar Bazar
लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य
author img

By

Published : May 11, 2022, 5:31 PM IST

शिमला: स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य चल रहा (Lift and escalator work in Lakkar Bazar) है. जिसके चलते बस स्टैंड से सभी दुकानें हटाई जा रही हैं. दुकानदारों को आइस स्केटिंग रिंक में अस्थाई शेड बना कर दिए जा रहे हैं. जिसमें कुछ दुकानदार शिफ्ट कर दिए गए हैं. लेकिन अभी भी 7 दुकानें वहीं चल रही है और दुकानदार आइस स्केटिंग रिंक में जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं बुधवार को शिमला शहरी एसडीएम मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का 1 दिन का अल्टीमेटम दिया.

दुकानदारों का कहना है कि जो दुकानें उन्हें दी गई है उनमें न बिजली है और न ही वह दुकान उन्हें लिखित रूप में आवंटित की गई है. केवल शेड बना कर दिए गए है जिसमें सामान रखने तक की जगह नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन को उन्हें नोटिस देने से पहले कुछ दिनों का समय देना चाहिए था. दुकानदारों ने कहा कि उन्हें एसडीएम द्वारा 1 दिन का दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया ( Shopkeepers rejected to shift ice skating rink) है. साथ ही दुकानें न खाली करने पर सामान बाहर निकलवाने की भी बात कही.

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में दुकानदार नाराज. (वीडियो)

दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह से उनका कामकाज बस स्टैंड के अंदर चलता (Shimla Lakkar Bazar bus stand Shopkeepers) था, उस तरह से स्केटिंग रिंक के अंदर नहीं चल रहा है. जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. घरों में दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं और दुकान से जितनी कमाई होती है उससे दुकान का किराया भी नहीं निकल पाता है. उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की थी कि उन्हें ट्रांसपोर्ट साइड में दुकानों के लिए जगह दी जाए ताकि उनका काम पहले जैसा चल सके. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन उन्हें किसी अच्छी जगह पर दुकान नहीं देता है तो उनके रोजगार में बेरोजगारी के काले बादल मंडरा जाएंगे और परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shimla Smart City Project: सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर में बनेगा स्मार्ट सिटी का कमांड सेंटर

शिमला: स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से रिज के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य चल रहा (Lift and escalator work in Lakkar Bazar) है. जिसके चलते बस स्टैंड से सभी दुकानें हटाई जा रही हैं. दुकानदारों को आइस स्केटिंग रिंक में अस्थाई शेड बना कर दिए जा रहे हैं. जिसमें कुछ दुकानदार शिफ्ट कर दिए गए हैं. लेकिन अभी भी 7 दुकानें वहीं चल रही है और दुकानदार आइस स्केटिंग रिंक में जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं बुधवार को शिमला शहरी एसडीएम मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का 1 दिन का अल्टीमेटम दिया.

दुकानदारों का कहना है कि जो दुकानें उन्हें दी गई है उनमें न बिजली है और न ही वह दुकान उन्हें लिखित रूप में आवंटित की गई है. केवल शेड बना कर दिए गए है जिसमें सामान रखने तक की जगह नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन को उन्हें नोटिस देने से पहले कुछ दिनों का समय देना चाहिए था. दुकानदारों ने कहा कि उन्हें एसडीएम द्वारा 1 दिन का दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया ( Shopkeepers rejected to shift ice skating rink) है. साथ ही दुकानें न खाली करने पर सामान बाहर निकलवाने की भी बात कही.

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में दुकानदार नाराज. (वीडियो)

दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह से उनका कामकाज बस स्टैंड के अंदर चलता (Shimla Lakkar Bazar bus stand Shopkeepers) था, उस तरह से स्केटिंग रिंक के अंदर नहीं चल रहा है. जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. घरों में दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं और दुकान से जितनी कमाई होती है उससे दुकान का किराया भी नहीं निकल पाता है. उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की थी कि उन्हें ट्रांसपोर्ट साइड में दुकानों के लिए जगह दी जाए ताकि उनका काम पहले जैसा चल सके. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन उन्हें किसी अच्छी जगह पर दुकान नहीं देता है तो उनके रोजगार में बेरोजगारी के काले बादल मंडरा जाएंगे और परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shimla Smart City Project: सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर में बनेगा स्मार्ट सिटी का कमांड सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.