शिमला: करसोग से बीजेपी विधायक हीरा लाल के बयान पर कांग्रेस (himachal congress on bjp mla) हमलावर हो गई है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री (Vikramaditya Singh on Hiralal) को अपने पार्टी के विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की नसीहत दे डाली.
विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर (Vikramaditya Singh on Hiralal) पोस्ट किया, ''मुख्यमंत्री जी से निवेदन कृप्या अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करें और उन्हें राष्ट्र के इतिहास के बारे में सही जानकारी प्रदान करें. केवल मात्र 'भारत माता की जय' का नारा लगाने से देश भक्त नहीं बन जाते, देश का गौरवशाली इतिहास भी पता होना चाहिए.''
बता दें कि, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन करसोग से बीजेपी विधायक हीरा लाल एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संविधान 26 जनवरी 1952 का लागू हुआ. बीजेपी विधायक का बयान सोशल मीडिया (BJP MLA Hiralal viral video ) पर तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: मंडी जहरीली शराब मामला: 2 और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, चंडीगढ़ से हुई गिरफ्तारी