ETV Bharat / city

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे CM जयराम, तीन साल में नहीं किया कोई कामः चेतराम

प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सिराज विधानसभा और मंडी की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. चेतराम ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की गरिमा तक नहीं बना पाए रहे है. विकास को लेकर कोई नीति नहीं है. प्रदेश की जनता दुखी हो गई है. लोगों को राहत देने कि जगह हर रोज मंहगाई की मार दी जा रही है और गरीबों के हितों के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है.

chetram thakur on cm jairam thakur
chetram thakur on cm jairam thakur
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:43 PM IST

शिमलाः प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सिराज विधानसभा और मंडी की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों को जयराम ठाकुर से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन तीन साल में केवल मंडी को नगर निगम बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया गया है.

चेतराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधानसभा में भी कोई कार्य नहीं कर पाए हैं. सिराज में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तीन डिग्री कॉलेज दिए और इसके लिए पांच-पांच करोड़ की राशि का प्रावधान भी किया, लेकिन इस पैसे तक को भी खर्च नहीं किया जा सका है. सड़कों को भी पूर्व सरकार में मंजूर किया गया, लेकिन इन सड़कों पर भी काम शुरू नहीं किया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना काम ये सरकार कर पाई है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की गरिमा तक नहीं बना पाए रहे हैं. विकास को लेकर कोई नीति नहीं है और अफसरों पर पकड़ तक नहीं है, जिससे प्रदेश की जनता दुखी हो गई है. लोगों को राहत देने कि जगह हर रोज मंहगाई की मार दी जा रही है और गरीबों के हितों के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है. डिपुओं में जहां लोगों को सस्ता राशन मिलता था, वहां भी अब लोगों को मंहगा राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय कांग्रेस से लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल कुछ लोगों के लिए काम कर रही है और अब पंचायत चुनावों में जनता इसका जवाब देगी. सरकार मतदाता सूचियों में धांधली करने के लिए अफसरों पर दवाब बना रही है जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जांएगे.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

शिमलाः प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सिराज विधानसभा और मंडी की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों को जयराम ठाकुर से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन तीन साल में केवल मंडी को नगर निगम बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया गया है.

चेतराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधानसभा में भी कोई कार्य नहीं कर पाए हैं. सिराज में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तीन डिग्री कॉलेज दिए और इसके लिए पांच-पांच करोड़ की राशि का प्रावधान भी किया, लेकिन इस पैसे तक को भी खर्च नहीं किया जा सका है. सड़कों को भी पूर्व सरकार में मंजूर किया गया, लेकिन इन सड़कों पर भी काम शुरू नहीं किया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना काम ये सरकार कर पाई है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की गरिमा तक नहीं बना पाए रहे हैं. विकास को लेकर कोई नीति नहीं है और अफसरों पर पकड़ तक नहीं है, जिससे प्रदेश की जनता दुखी हो गई है. लोगों को राहत देने कि जगह हर रोज मंहगाई की मार दी जा रही है और गरीबों के हितों के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है. डिपुओं में जहां लोगों को सस्ता राशन मिलता था, वहां भी अब लोगों को मंहगा राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय कांग्रेस से लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल कुछ लोगों के लिए काम कर रही है और अब पंचायत चुनावों में जनता इसका जवाब देगी. सरकार मतदाता सूचियों में धांधली करने के लिए अफसरों पर दवाब बना रही है जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जांएगे.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.